केकड़ी, 18 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): आवश्यक रखरखाव एवं मरम्मत कार्य के चलते शनिवार को केकड़ी शहर के कई इलाकों में चार घण्टे विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। अजमेर विद्युत वितरण निगम के कनिष्ठ अभियंता दीपाराम बलाई ने बताया कि शनिवार को 33 केवी फीडर संख्या 3 पर आवश्यक कार्य किया जाएगा। जिसके चलते 33/11 केवी भट्टा ग्रिड एवं 33/11 केवी एकलसिंहा ग्रिड के सभी फीडरो की विद्युत सप्लाई सुबह 7 बजे से 11 बजे तक बंद रहेगी।
ये इलाके होंगे प्रभावित शटडाउन के चलते भट्टा कॉलोनी, देवगांव गेट, सूरजपोल गेट, सब्जी मण्डी, लाभचन्द मार्केट, खिड़की गेट, घण्टाघर, गुजरवाड़ा, उत्तम नगर, रामनगर, विष्णु नगर, बघेरा रोड बाइपास, श्रीराम कॉलोनी, माली मोहल्ला, माणक चौक, चारभुजा मंदिर, पुराना कोटा रोड बाइपास, ज्योतिबा फुले सर्किल एवं एकलसिंहा गांव की विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।