केकड़ी, 03 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): आवश्यक रखरखाव एवं मरम्मत कार्य के चलते शनिवार को केकड़ी शहर के कई इलाकों में 4 घंटे विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। अजमेर विद्युत निगम के कनिष्ठ अभियंता दीपाराम बलाई ने बताया कि शनिवार को 11केवी भैरूगेट फीडर पर आवश्यक कार्य किया जाएगा। इसके चलते ब्यावर रोड, चारभुजा कॉलोनी, विकास नगर, लवकुश कॉलोनी, आरके कॉलोनी, केकड़ाधीश बालाजी, गुरूकुल कॉलेज, ब्यावर रोड चौराहा, कादेड़ा रोड, दुर्गापुरा विस्तार कॉलोनी, हरिजन बस्ती, सावर रोड, महावीर कॉलोनी, गणपति नगर, परशुराम सर्किल सहित अन्य इलाकों में सुबह 7.30 बजे से 11.30 बजे तक विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।
