केकड़ी, 11 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय महोत्सव के अंतिम दिन शनिवार को शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा को यहां नगर पालिका से ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ लोगों ने भगवा ध्वज दिखाकर रवाना किया। शोभायात्रा में सबसे आगे हाथों में फरसा लेकर रंग बिरंगे परिधानों में सजी धजी ब्राह्मण समाज की महिलाएं चल रही थी। ब्राह्मण समाज के पुरुष गले में केसरिया दुपट्टा धारण कर हाथों में केसरिया ध्वज व फरसा लेकर भगवान परशुराम की जय जयकार करते हुए चल रहे थे।
सजाई भगवान परशुराम की आकर्षक झांकी शोभायात्रा में ध्वज पताका थामे अश्वारोही एवं दो घोड़ों की बग्घियों में ब्राह्मण समाज के वरिष्ठजन सवार थे। शोभायात्रा में फूलों से सुसज्जित भगवान परशुराम की आकर्षक झांकी भी शामिल थी। शोभायात्रा मार्ग पर ब्राह्मण समाज के अलग-अलग वर्गों द्वारा स्वागत द्वार बनाकर पुष्पवर्षा की गई। शोभायात्रा में ब्राह्मण समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व समाजबंधु महिला—पुरुष शामिल हुए।
इन मार्गों से निकली शोभायात्रा पालिका परिसर से प्रारंभ होकर तीनबत्ती चौराहा, अजमेरी गेट, घंटाघर, सदर बाजार, पटवार भवन, खिड़की गेट, लोढ़ा चौक, चारभुजा मंदिर, माणक चौक, सूरजपोल गेट, भैरू गेट, सरसड़ी गेट, शनि मंदिर, बस स्टैंड, अजमेर रोड होते हुए बिजासन माता मंदिर के पास स्थित होटल वृंदा पहुंचकर संपन्न हुई। शोभायात्रा के बाद होटल वृंदा में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के वरिष्ठजनों व प्रतिभावान युवक-युवतियों का सम्मान किया गया।