केकड़ी, 12 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां सावर मार्ग पर मीणों का नयागांव के मुख्यद्वार के समीप बंद पड़े ढाबे में अधेड़ द्वारा फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने के मामले में मृतक के पुत्र ने मृतक के भतीजे के खिलाफ मरने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। सदर थाना पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 108 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। डेर की ढाणी जुसरी तहसील मकराना जिला डीडवाना निवासी पेमाराम ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसके पिता प्रभुराम चौधरी सावर व केकड़ी क्षेत्र में सेगमेन्ट बेचने का कार्य करते है। उन्होंने अपने भाई मदनलाल जाट के पुत्र उगमाराम से करीब 10 साल पहले 10 लाख रुपए उधार लिए थे। जिसके पेटे अब तक लगभग 35 लाख रुपए का भुगतान कर चुके है।
जमीन पर भी कर रखा है कब्जा लाखों रुपए का भुगतान करने के बावजूद उगमाराम रुपए का तकादा कर परेशान कर रहा था। उगमाराम ने 6 बीघा जमीन पर भी कब्जा कर रखा है। लगभग ढाई माह पहले उगमाराम ने पंचायत बुलाकर 10 लाख रुपए 24 जुलाई तक अदा करने का फरमान जारी करवा दिया। इसके बाद उसके पिता ने जहां तहां से रुपए एकत्रित कर 5 लाख रुपए उगमाराम को दे दिए, लेकिन शेष 5 लाख रुपए की रकम का इंतजाम वे नहीं कर सके। गत 9 जुलाई को उसके पिता ने फोन पर बताया कि मैं उगमाराम को पैसे देते देते परेशान हो चुका हूं तथा सब तरफ से हार चुका हूं। इसके बाद दूसरे दिन फोन पर पता चला कि उसके पिता का शव मीणों का नयागांव बस स्टैण्ड के लगवा खण्डहरनुमा जगह पर लटका हुआ है।
क्या है मामला डेर की ढाणी जुसरी तहसील मकराना जिला डीडवाना निवासी प्रभुराम चौधरी (55) पुत्र जोधाराम ने गत 10 जुलाई को सावर मार्ग पर मीणों का नयागांव के मुख्यद्वार के समीप बंद पड़े ढाबे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक की पहचान सोशल मीडिया पर प्रसारित फोटो के आधार पर हुई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की। सूचना पर मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से शव को फंदे से नीचे उतरवाया तथा राजकीय जिला चिकित्सालय की मोर्चरी पहुंचाया। जहां पंचनामा, पोस्टमार्टम आदि की कार्रवाई की गई।
संबंधित समाचार पढ़िए…