Site icon Aditya News Network – Kekri News

केकड़ी में रात दस बजे बाद सब बंद, प्रशासन ने रात्रि गतिविधियों पर लगाया नियंत्रण, आवाजाही की सीमित, डीजे व आतिशबाजी पर रोक

केकड़ी: पुलिस थाने में आयोजित सीएलजी बैठक में मौजूद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी।

केकड़ी, 10 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के दौरान केकड़ी में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शनिवार को पुलिस थाने में सीलएजी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई तथा कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए गए। इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी सुभाष चन्द्र हेमानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा, पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा समेत कई पुलिस अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

अनावश्यक आवाजाही पर लगाई रोक उपखण्ड अधिकारी सुभाष चन्द्र हेमानी ने बताया कि केकड़ी क्षेत्र में अब सभी बाजार व व्यावसायिक प्रतिष्ठान रात्रि 10 बजे के बाद पूरी तरह से बंद रहेंगे। इस निर्णय की पालना पुलिस प्रशासन द्वारा कराई जाएगी। इसी के साथ आमजन से अपील की जा रही है कि रात्रि 10 बजे के बाद किसी भी तरह की अनावश्यक आवाजाही नहीं करें। शाम के बाद किसी भी प्रकार की आतिशबाजी करने पर भी प्रतिबंध है। वहीं रात्रि 10 बजे से सुबह 06 बजे तक ध्वनि प्रसारण यंत्रों के उपयोग पर भी रोक लगाई गई है। इसी तरह डी.जे. वाहनों का संचालन भी पूर्णतया प्रतिबंधित है।

केकड़ी: पुलिस थाने में आयोजित बैठक में मौजूद सीएलजी सदस्य।

दिशा निर्देशों की पालना करने की अपील हेमानी ने बताया कि उपरोक्त कदम किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने और शांति बनाए रखने में सहायक होंगे। प्रशासन आमजन की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है और सभी नागरिकों का सहयोग अपेक्षित है। हेमानी ने केकड़ी के सभी नागरिकों से उपरोक्त दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है ताकि क्षेत्र में शांति और सौहार्द बना रहे। बैठक में परिवहन विभाग, नगर परिषद, विद्युत निगम, जलदाय विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों समेत सीलएजी के सदस्य मौजूद रहे।

Exit mobile version