केकड़ी, 30 अप्रेल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल ने अप्रैल-मई 2025 में होने वाली कक्षा 10 व 12 की परीक्षाओं के कार्यक्रम में आंशिक बदलाव किया है। केन्द्राधीक्षक एवं प्रधानाचार्य ऋतु पाराशर ने बताया कि पूर्व में 2 मई को कक्षा 12 के लिए निर्धारित संस्कृत परीक्षा (विषय कोड 309) व कक्षा 10 के लिए निर्धारित ऊर्दू परीक्षा (विषय कोड 206) 19 मई 2025 को एवं 3 मई को कक्षा 12 के लिए निर्धारित मनोविज्ञान परीक्षा (विषय कोड 328) 20 मई 2025 को आयोजित की जाएंगी। यह परीक्षाएं अपने पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर ही होंगी। जिनमें केकड़ी स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शामिल है।
