केकड़ी, 22 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां अजमेर मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य के दौरान ठेकेदार की लापरवाही के कारण पाइप लाइन फूट गई। पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण लगभग 20 फीट उंचा फव्वारा फूट गया। इस दौराना हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां अजमेर मार्ग पर फोरलेन निर्माण के तहत सड़क की चौड़ाई बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। रविवार को खुदाई करते समय जेसीबी चालक ने लापरवाही बरती, इसके कारण डाकबंगले स्थित टंकी को भरने वाली 250 एमएम की स्टील पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलने पर जलदाय विभाग ने लाइन को बंद कराया।
बताया जाता है कि इस दौरान हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह गया। जलदाय विभाग के सहायक अभियंता विनोद यादव ने बताया कि बार बार कहने के बावजूद सड़क निर्माण का कार्य कर रहे ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। शुक्रवार को भी खुदाई के दौरान ठेकेदार के आदमियों ने लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया था। यादव ने बताया कि क्षतिग्रस्त लाइन को ठीक करने का कार्य शुरु कर दिया है। यह कार्य सोमवार सुबह तक पूरा होने की उम्मीद है। अगर समय पर लाइन दुरुस्त नहीं हुई तो कुछ इलाके की पेयजल आपूर्ति भी बाधित हो सकती है।