Site icon Aditya News Network – Kekri News

युवा प्रकोष्ठ की बैठक में कार्यकारिणी का किया विस्तार, सर्वसम्मति से बनाए पदाधिकारी

केकड़ी: पाराशर युवा प्रकोष्ठ की बैठक में मौजूद युवा कार्यकर्ता।

केकड़ी, 22 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): चारभुजा मंदिर परिसर में पाराशर युवा प्रकोष्ठ की प्रथम बैठक समाज अध्यक्ष घनश्याम पाराशर व युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गजेन्द्र पाराशर की मौजूदगी में आयोजित की गई। शुरुआत में भगवान चारभुजा नाथ व महर्षि पराशर को नमन किया गया।

नवीन कार्यकारिणी इसके बाद युवा प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी के विस्तार पर चर्चा की गई। जिसमें सर्वसम्मति से नीरज पाराशर व दुर्गेश पाराशर को उपाध्यक्ष, दीपक पाठक को सचिव, हर्षित पाठक को सह सचिव, अर्णव पाराशर को महामंत्री, पीयूष पाराशर को कोषाध्यक्ष एवं केशव पाराशर को प्रवक्ता बनाया गया।

विभिन्न बिन्दुओं पर की चर्चा समाज के सचिव सुदेश पाराशर व कोषाध्यक्ष मनोज पाराशर ने नवनियुक्कत पदाधिकारियों को समाज हित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। बैठक में समाज हित से संबंधित कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस मौके पर पंकज पाठक, अनिरुद्ध पाराशर, ओमेन्द्र पाराशर, आदित्य पाराशर सहित कई युवा सदस्य उपस्थित रहे।

Exit mobile version