Wednesday, April 30, 2025
Homeधर्म एवं संस्कृतिविधायक शत्रुघ्न गौतम की अनुकरणीय पहल: हनुमान जयंती पर विधानसभा क्षेत्र के...

विधायक शत्रुघ्न गौतम की अनुकरणीय पहल: हनुमान जयंती पर विधानसभा क्षेत्र के सभी 272 बूथ पर होंगे विशेष आयोजन, अंबेडकर जयंती पर प्रतिमा का होगा अनावरण

केकड़ी, 9 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में इस वर्ष हनुमान जयंती और अंबेडकर जयंती पारंपरिक श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई जाएगी। विधायक शत्रुघ्न गौतम ने बुधवार को विधायक जनसुनवाई केंद्र में आयोजित एक प्रेस वार्ता में इन आयोजनों की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। विधायक गौतम ने बताया कि हनुमान जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में विधानसभा क्षेत्र के सभी 272 बूथों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आयोजन के तहत प्रत्येक बूथ पर स्थित हनुमान मंदिरों में भगवान बालाजी की प्रतिमाओं पर चोला चढ़ाया जाएगा। बूथ अध्यक्षों के नेतृत्व में सभी 272 बूथों पर सुंदरकांड का पाठ और अन्य धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि आयोजन के लिए बूथ अध्यक्षों को आवश्यक धनराशि उपलब्ध करा दी गई है। प्रत्येक बूथ पर प्रसाद के रूप में वितरित करने के लिए दो किलो मोतीचूर के लड्डू भी पहुंचाए जा रहे हैं।

प्रतिमा अनावरण की तैयारियां हुई तेज इसी प्रकार अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में 14 अप्रैल को अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में केकड़ी शहर में एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गों से गुजरेगी। इसके अतिरिक्त, नगर परिषद परिसर में बाबा साहब अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी। विधायक शत्रुघ्न गौतम ने बताया कि प्रतिमा का अनावरण डिजिटल माध्यम से करवाने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से अनुरोध किया गया है और जल्द ही इस संबंध में कार्यक्रम निर्धारित कर दिया जाएगा। उन्होंने बाबा साहब के अमूल्य योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि नगर परिषद में उनकी प्रतिमा की स्थापना से लोगों को उनके आदर्शों से प्रेरणा मिलेगी।

केकड़ी: हनुमान जयंती व अम्बेडकर जयंती की तैयारी बैठक में मौजूद विधायक शत्रुघ्न गौतम एवं मण्डल अध्यक्ष।

तैयारियों को दिया अंतिम रूप बुधवार को हनुमान जयंती और अंबेडकर जयंती की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए नगर परिषद स्थित विधायक जनसुनवाई केंद्र में विधायक शत्रुघ्न गौतम की अध्यक्षता में विधानसभा क्षेत्र के सभी भाजपा मंडल अध्यक्षों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गईं। बैठक में केकड़ी शहर मंडल अध्यक्ष रितेश जैन, सरवाड़ शहर मंडल अध्यक्ष प्यारेलाल खींची, बावनमाता मंडल अध्यक्ष राजवीर हावा, गणेश चौकी मंडल कादेड़ा अध्यक्ष गजराज कीर, ब्रह्माणी माता मंडल बघेरा अध्यक्ष सत्यनारायण गुर्जर, वीर सावरकर मंडल अध्यक्ष राजवीर भीचर, बजरंग ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रामेश्वर गोस्वामी, देहात जिला महामंत्री रायचन्द बागड़ी एवं पूर्व प्रधान किशनलाल बैरवा सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES