Site icon Aditya News Network – Kekri News

फागोत्सव और होली धमाल का आयोजन, मातृशक्ति ने खेली सांवरिया संग फूलों की होली

केकड़ी: फागोत्सव में मौजूद रावणा राजपूत समाज की महिलाएं।

केकड़ी, 17 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): रावणा राजपूत संस्था भवन केकड़ी में रविवार को फागोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान महिलाओं ने फागुन के गीतों पर नृत्य किया तथा फूलों की होली खेली। होली धमाल कार्यक्रम में एकल एवं सामूहिक नृत्य की प्रस्तुतियों ने मन मोह लिया। शुरूआत में अतिथियों ने संस्था भवन स्थित वैष्णो देवी, गणेश मंदिर व हनुमान मन्दिर में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन किया। अंत में लड्डू गोपाल व नटखट नन्दलाल के भोग लगा कर प्रसाद वितरित किया गया।

इन्होंने किया सहयोग कार्यक्रम में लक्ष्मी राठौड़, प्रेम कंवर, बीना कंवर, रेखा कंवर, सीमा सिसोदिया, बेबी कंवर, शशि कंवर, चन्द्रकला कंवर, सीमा शेखावत, सीमा हाडा, सुशीला कानावत, मोहिनी कंवर, सीमा गौड़, पायल कंवर, मंजू कंवर, माया सोलंकी, मैना कंवर, संतोक कंवर, रामप्यारी कंवर सहित महिला मण्डल की अन्य सदस्याओं ने सहयोग किया।

Exit mobile version