Wednesday, October 15, 2025
Homeविविधरेत पर निखरी आस्था की छटा: धोरों में उकेरी संत प्रेमानंद महाराज...

रेत पर निखरी आस्था की छटा: धोरों में उकेरी संत प्रेमानंद महाराज की कलाकृति, शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना

केकड़ी, 15 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पुष्कर के ख्यातनाम सैंड आर्टिस्ट अजय रावत ने अपनी कला के माध्यम से भक्ति व भावना का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया है। उन्होंने रेत के धोरों पर बालू मिट्टी से संत श्री हित प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज की मनमोहक कलाकृति बनाकर उनके उत्तम स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना की है। रावत की यह रचनात्मक पहल न सिर्फ उनकी कलात्मक प्रतिभा को दर्शाती है, बल्कि संत प्रेमानन्द महाराज के प्रति उनके सम्मान व शुभचिंतन को भी प्रकट करती है। यह कलाकृति संदेश देती है कि कला भी आस्था व सद्भावना का माध्यम बन सकती है।

RELATED ARTICLES