Site icon Aditya News Network – Kekri News

मनरेगा में श्रमिकों की लगाई जा रही थी फर्जी हाजिरी, रेंडम जांच में हुआ खुलासा, 7 मेट ब्लैक लिस्टेड

कार्यालय पंचायत समिति केकड़ी (फाइल फोटो)

केकड़ी, 9 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत एनएमएमएस में ली गई हाजिरी में अनियमितता पाए जाने पर 7 मेट को ब्लैक लिस्टेड करने के आदेश जारी किए है। पंचायत समिति केकड़ी के विकास अधिकारी के अनुसार रेंडम जांच के दौरान अनियमितता मिलने पर सरसड़ी, प्रान्हेड़ा, निमोद, अजगरा, लल्लाई, बघेरा व मोलकिया में नरेगा साईड पर कार्यरत मेटों को ब्लैक लिस्टेड किया है।

इन्हें किया ब्लैक लिस्टेड आदेशों के अनुसार सरसड़ी में भगवंत पंवार, प्रान्हेड़ा में दशरथ सिंह, निमोद में लक्ष्मण गुर्जर, अजगरा में रामदयाल माली, लल्लाई में सत्यनारायण गुर्जर, बघेरा में निजाम एवं मोलकिया में सुरेश जाट को ब्लैक लिस्टेड किया गया है।

Exit mobile version