Thursday, July 31, 2025
Homeक्राइम न्यूजगलत सूचना ने कराई पुलिस की परेड: ऑनलाइन गेम की लत में...

गलत सूचना ने कराई पुलिस की परेड: ऑनलाइन गेम की लत में फंसे युवक ने रची लाखों रुपए लूट की झूठी कहानी, जांच में हुआ खुलासा, युवक शांतिभंग में गिरफ्तार

केकड़ी, 24 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी सदर थाना पुलिस ने लूट की झूठी सूचना देकर पूरे पुलिस महकमे को परेशान करने वाले एक युवक को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। युवक ने बैंक से निकलवा कर लाए लाखों रुपए लूट लिए जाने की मनगढ़ंत कहानी गढ़ी थी, लेकिन पुलिस की सतर्कता और गहन जांच में उसकी पोल खुल गई। मामला तब सामने आया जब धनराज प्रजापत (21) पुत्र घीसालाल प्रजापत, निवासी मेवदाखुर्द ने सदर थाना पुलिस को सूचना दी कि वह गुरुवार को जूनिया गेट स्थित भारतीय स्टेट बैंक से 4.16 लाख रुपये निकलवाकर अपनी बाइक से गांव लौट रहा था। सरसड़ी से रामपाली के बीच बाइक पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने उसे रोका, उसके साथ मारपीट की और पिस्तौल दिखाकर उसकी जेब में रखे सारे रुपए लूट लिए।

पूरे जिले में लगाई नाकाबंदी: मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तत्काल हरकत में आ गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पूरे जिले में तुरंत नाकाबंदी करवाई गई और हर संदिग्ध वाहन की तलाशी ली जाने लगी। जिले का पूरा पुलिस महकमा लुटेरों की तलाश में जुट गया। घटनास्थल का जायजा लेते समय ही पुलिस को धनराज के हावभाव और उसकी कहानी में कुछ झोल नजर आया। थानाधिकारी नाहर सिंह मीणा ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को उस पर शक हुआ, लेकिन तुरंत कोई ठोस सबूत नहीं मिला। पुलिस ने बैंक जाकर पड़ताल की तो हकीकत सामने आ गई। बैंक अधिकारियों ने बताया कि धनराज ने बैंक से किसी प्रकार की राशि निकाली ही नहीं थी। उसके खाते का स्टेटमेंट चेक करने पर पता चला कि उसके खाते में मात्र 165 रुपए शेष थे, जबकि अधिकांश राशि पहले ही अलग-अलग ट्रांजेक्शन के जरिए निकाली जा चुकी थी।

मोबाइल गेम खेलने का है आदि: पुलिस ने जब धनराज से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने आखिरकार लूट की घटना से इनकार कर दिया। धनराज ने बताया कि वह मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलने का आदी है। उसके पिता ने उसे खेती से हुई आय के लाखों रुपए बैंक में जमा कराने के लिए इसलिए दिए थे, क्योंकि वह घर में सबसे ज्यादा पढ़ा-लिखा था। गांव में मकान का निर्माण कार्य चलने के कारण पिछले कुछ दिनों से उसके पिता उससे बैंक से पैसे लाने को कह रहे थे, लेकिन धनराज रोज नए बहाने बना रहा था। आज जब पिता ने केकड़ी जाकर रुपए लाने का दबाव बनाया तो उसने पुलिस और परिवार को गुमराह करने के लिए लूट की यह झूठी कहानी रच डाली।

शांतिभंग में किया गिरफ्तार: सदर थाना पुलिस ने झूठी सूचना देकर पुलिस का समय बर्बाद करने और उसे गुमराह करने के आरोप में धनराज प्रजापत को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में लूट की झूठी कहानी का खुलासा करने वाली टीम में थानाधिकारी नाहर सिंह मीणा, हैड कांस्टेबल सम्पतराज, हैड कांस्टेबल राजेश कुमार, कांस्टेबल रंगलाल, लालाराम, हितेश कुमार, कन्हैयालाल, विजय सिंह, केदार सिंह व दिनेश कुमार आदि शामिल रहे।

RELATED ARTICLES