Saturday, March 15, 2025
Homeशासन प्रशासनराशन का गेहूं प्राप्त करने वाले परिवारों को 450 रुपए में मिलेगा...

राशन का गेहूं प्राप्त करने वाले परिवारों को 450 रुपए में मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर, सीडिंग अभियान 5 नवंबर से होगा शुरु

केकड़ी, 04 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, बीपीएल श्रेणी के परिवारों एवं मुख्यमंत्री द्वारा बजट घोषणा 2024-25 के अनुसार राशन का गेहूं प्राप्त करने वाले सभी परिवारों अर्थात एनएफएसए लाभान्वितों को राजस्थान सरकार द्वारा 450 रुपए में एलपीजी गैस सिलेण्डर उपलब्ध करवाया जा रहा है। जिला रसद अधिकारी मोहनलाल देव ने बताया कि इसके लिए लाभार्थियों को आधार कार्ड एवं एलपीजी आईडी की ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है।

5 से 30 नवम्बर तक होगा गेहूं वितरण राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के सभी लाभार्थी परिवारों के राशनकार्ड के सभी सदस्यों के आधार कार्ड एवं परिवारों में उपलब्ध समस्त एलपीजी आईडी की जनाआधार से सीडिंग उचित मूल्य दुकान पर पोस मशीन से की जाएगी। सीडिंग के लिए जिले की समस्त उचित मूल्यों की दुकानों पर 5 से 30 नवम्बर तक गेहूं वितरण का कार्य किया जाएग। उन्होंने बताया कि उचित मूल्य दुकानदार यह सुनिश्चित करेगा की एनएफएसए परिवार के समस्त सदस्यों की आधार, एलपीजी आईडी एवं ई-केवाईसी की सिडींग होने के बाद ही लाभार्थियों को गेहूं का वितरण किया जाए।

RELATED ARTICLES