Thursday, May 1, 2025
Homeधर्म एवं संस्कृतितेजा मेले में सुप्रसिद्ध भजन गायक छोटू सिंह रावणा व प्रकाश दास...

तेजा मेले में सुप्रसिद्ध भजन गायक छोटू सिंह रावणा व प्रकाश दास महाराज ने दी सुमधुर भजनों की प्रस्तुति, जमकर झूमे पांडाल में मौजूद हजारों श्रोता

केकड़ी, 12 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी में तेजा मेले के उपलक्ष में नगर परिषद के तत्वावधान में बुधवार रात को विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या का आयोजन कृषि उपज मंडी प्रांगण में किया गया। भजन संध्या में विख्यात गायक कलाकार छोटू सिंह रावणा व संत प्रकाश दास महाराज ने शानदार भजनों की प्रस्तुति दी। जिस पर श्रोता झूम उठे। भजन संध्या को सुनने के लिए बड़ी संख्या में महिला, पुरुषों व युवाओं की भीड़ मौजूद थी। भजन संध्या में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक शत्रुघ्न गौतम व उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी मौजूद रहे। अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया।

केकड़ी: तेजा मेले के अवसर पर आयोजित भजन संध्या में भजन प्रस्तुत करते छोटू सिंह रावणा।

सेल्फी की मची होड़ भजन संध्या की शुरुआत विख्यात भजन कलाकार छोटू सिंह रावणा ने गणपति वंदना से की। इसके बाद छोटू सिंह रावणा ने चिर परिचित अंदाज में वो महाराणा प्रताप कठे गाया तो पांडाल में मौजूद हजारों श्रोता झूमने को मजबूर हो गए। मंच से उतर कर छोटू सिंह रावणा दर्शक दीर्घा में पहुंचे तो सेल्फी लेने वालों की होड सी मच गई। छोटू सिंह रावणा ने राम आएंगे तो अंगना सजाएंगे…, लीलण प्यारी…, तीन बाणधारी…, संगत करो निर्मल संतरी मारी हेली…, बाबा रामदेव भजन सहित अन्य भजन गाए। देर रात तक चली भजन संध्या में छोटू सिंह रावणा ने धर्म, आस्था और देशभक्ति की ज्योत जगाते हुए जयकारे लगवाए।

भजनों की प्रस्तुति पर भावविभोर हुए श्रोता गायक कलाकार संत प्रकाश दास महाराज ने जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा जैसे देशभक्ति गीत एवं सुंदर भजन गाकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने वंदे मातरम व भारत की जय के जयकारे लगाकर पांडाल को गुंजायमान कर दिया। भजन संध्या में संत प्रकाश दास महाराज द्वारा बिणजारी ऐ हंस हंस बोल प्यारी प्यारी बोल…., सांवरिया आओ तो सही… जैसे भजन सुना कर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।

केकड़ी: तेजा मेले के अवसर पर आयोजित भजन संध्या में भजन प्रस्तुत करते प्रकाश दास महाराज।

गोसेवा का दिलाया संकल्प अपनी प्रस्तुति के दौरान संत प्रकाश दास महाराज बीच-बीच में दर्शकों के पास भी गए। लोगों में उनकी झलक देखने की होड़ लगी रही। प्रकाश दास महाराज ने चुल्हा की आग होवे तो पानी सूं बुझा दूं गाया तो समूचा पांडाल भाव विभोर होकर नृत्य करने लगा। भजन संध्या का दौर भोर तक चला। संत प्रकाश दास महाराज ने भजनों के माध्यम से श्रोताओं को गौ सेवा का संकल्प भी दिलाया। भजन संध्या के दौरान भारी भीड़ के चलते भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस के पसीने छूट गए।

नगर परिषद केकड़ी की टीम।

ये रहे मौजूद भजन संध्या के दौरान नगर परिषद सभापति कमलेश साहू, आयुक्त बंटी राजपूत, मेला संयोजक कैलाश चौधरी, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र चौधरी, पार्षद लोकेश साहू, मनोज कुमावत, सुरेश चौधरी, राजेश चौधरी, नगर परिषद के कनिष्ठ अभियंता घासीलाल गुर्जर, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी रामगोपाल डांगा, वरिष्ठ प्रारूपकार संजय सारस्वत, कनिष्ठ सहायक विमल दाधीच, राकेश पारीक, शशिकान्त शर्मा, मईनुद्दीन शेख समेत अनेक जने मौजूद रहे।

केकड़ी: तेजा मेले के अवसर पर आयोजित भजन संध्या में मौजूद श्रद्धालु।

तेजा दरबार एवं पगड़ी बंधन शुक्रवार को आयुक्त बंटी राजपूत ने बताया कि 13 सितम्बर को दोपहर 2 बजे पगड़ी बंधन एवं मुख्य उत्सव तेजा दरबार तथा पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। सायं 7 बजे से तेजाजी अल्गोजा संगीत (बिंदोरी) एवं मेले के अंतिम दिन 14 सितम्बर को सायं 7 बजे से ओम शांति तेजा गायन पार्टी जोधियासी द्वारा तेजा गायन प्रस्तुत किया जाएगा।

RELATED ARTICLES