Friday, August 1, 2025
Homeदेशकवि सम्मेलन में नामचीन कवि बहाएंगे काव्य सरिता, 18 जून को होगा...

कवि सम्मेलन में नामचीन कवि बहाएंगे काव्य सरिता, 18 जून को होगा भव्य आयोजन, हरिओम पंवार व डॉ. विष्णु सक्सेना को मिलेगा सुरेन्द्र दुबे स्मृति सम्मान

केकड़ी, 14 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): स्मृति संस्थान के तत्वावधान में आगामी 18 जून को सुप्रसिद्ध हास्य कवि दिवंगत सुरेन्द्र दुबे के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर घण्टाघर चौराहे पर सम्मान समारोह एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। समिति के संस्थापक चन्द्रप्रकाश दुबे ने बताया कि कवि सम्मेलन में हरिओम पंवार मेरठ, डॉ. विष्णु सक्सेना सिकन्दराऊ, डॉ कीर्ति काले दिल्ली, डॉ. कैलाश मण्डेला शाहपुरा, दीपक शुक्ला दनादन भोपाल, सुदर्शन बन्टी भीलवाड़ा सहित अन्य सुप्रसिद्ध कवि काव्यपाठ करेंगे।

डॉ कीर्ति काले, डॉ. कैलाश मण्डेला, दीपक शुक्ला दनादन व सुदर्शन बन्टी (फाइल फोटो)

पूरी दूनियां में बिखेरा कलम का जादू: कवि सम्मेलन के दौरान सुप्रसिद्ध कवि हरिओम पंवार मेरठ को वर्ष 2024 एवं गीतकार डॉ. विष्णु सक्सेना सिकन्दराऊ को वर्ष 2025 के सुरेन्द्र दुबे स्मृति सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। अजमेर जिले के गुलगांव जैसे छोटे से गांव में पैदा हो कर पूरी दुनियां में अपनी कलम का जादू बिखेरने वाले सुप्रसिद्ध कवि सुरेन्द्र दुबे की स्मृति में दिए जाने वाले पुरस्कार के रूप में हरिओम पंवार को एक लाख 11 हजार 111 रुपए एवं डॉ. विष्णु सक्सेना को एक लाख 11 हजार 111 रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। इसी के साथ सम्मान स्वरूप शॉल, श्रीफल, ताम्रपत्र एवं स्मृति चिह्न आदि भी प्रदान किए जाएंगे।

पांच कवि पहले हो चुके है सम्मानित: संस्थान सचिव डॉ. अविनाश दुबे ने बताया कि देश भर में किसी कवि की स्मृति में व्यक्तिगत संस्थान द्वारा दिए जाने वाले पुरस्कारों में यह सबसे बड़ी राशि का पुरस्कार है। इससे पहले कवि सुरेन्द्र शर्मा दिल्ली, गीतकार संतोष आनन्द दिल्ली, व्यंग्यकार अशोक चक्रधर दिल्ली, कवयित्री डॉ. कीर्ति काले दिल्ली एवं हास्य कवि सत्यनारायण सत्तन इन्दौर को इस पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। संस्थान के अनिरुद्ध दुबे ने बताया कि जन महोत्सव के रूप में आयोजित होने वाले इस आयोजन की सभी तैयारिया पूर्ण कर ली गई है।

RELATED ARTICLES