Site icon Aditya News Network – Kekri News

प्रशंसकों ने केक काटकर मनाया सचिन पायलट का जन्मदिन, गोशाला में की गोसेवा, गायों को खिलाया हरा चारा

केकड़ी: पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का जन्म दिन मनाते कांग्रेस कार्यकर्ता।

केकड़ी: पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का जन्म दिन मनाते कांग्रेस कार्यकर्ता।

केकड़ी, 07 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस दौरान प्रशंसकों व कार्यकर्ताओं ने जयपुर रोड स्थित गोशाला में गोसेवा की एवं गायों को हरा चारा व गुड़ खिलाया। कार्यकर्ताओं ने केक काटकर एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया तथा सचिन पायलट के दीर्घायु जीवन की मंगल कामना की।

ये रहे मौजूद कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता शैलेंद्र सिंह शक्तावत मुख्य अथिति के रुप में उपस्थित रहे। इस मौके पर सांवरलाल गुर्जर, रतन पंवार, धनेश जैन, हेमंत जैन, निर्मल चौधरी, श्यामलाल, भैरूलाल गुर्जर, धर्मेंद्र चौधरी, पप्पू गुर्जर, भोपाल गुर्जर, चेतन धाबाई, आशाराम धाबाई, सत्यनारायण चौधरी, कालू गुर्जर, अजय खटीक सहित कई कांग्रेसजन व समर्थक मौजूद रहे।

Exit mobile version