Site icon Aditya News Network – Kekri News

स्नेह व मनोरंजन से भरपूर रही फेयरवेल पार्टी, जूनियर ने सीनियर्स को दी भावभीनी विदाई

केकड़ी: राजकीय मॉडल नर्सिंग संस्थान में आयोजित फेयरवेल पार्टी में मौजूद नर्सिंग ट्यूटर्स व कॉलेज स्टाफ एवं विद्यार्थी।

केकड़ी, 01 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय मॉडल नर्सिंग संस्थान में बुधवार रात्रि को फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। पार्टी के दौरान जीएनएम बैच द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने जीएनएम बैच तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों को भावभीनी विदाई दी। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद, दोनों बैच के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें एकल व सामूहिक नृत्यों एवं गायन की मनमोहक प्रस्तुतियां शामिल थी।

गेम्स व क्विज ​का किया आयोजन सीनियर्स के साथ मजेदार पल बिताने के लिए जूनियर्स ने गेम्स व क्विज का आयोजन किया। कार्यक्रम के अंत में जूनियर बैच के विद्यार्थियों ने सीनियर्स को स्नेह और सम्मान के प्रतीक के रूप में स्मृति चिन्ह भेंट किए। इस अवसर पर संस्थान प्रभारी सुरेन्द्र बड़ौला एवं सभी नर्सिंग ट्यूटर्स व कॉलेज स्टाफ उपस्थित रहा। संचालन अनुजा, यास्मीन, किस्मत, गोपाल व गौरव ने किया।

Exit mobile version