Site icon Aditya News Network – Kekri News

जेसीबी से ध्वस्त की खेत की मेडबंदी, पुलिस ने दर्ज किया केस

केकड़ी शहर थाना पुलिस (फाइल फोटो)

केकड़ी, 19 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सिटी थाना पुलिस ने जेसीबी की सहायता से खेत की मेडबंदी हटाने एवं जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने के मामले में तीन जनों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु की है। बघेरा निवासी मोहनी देवी बलाई पत्नी गुदड़मल बलाई ने रिपोर्ट दी कि उसके टोडा रोड स्थित खेत पर तारबंदी व मेडबंदी हो रखी है। गत 12 जून को खेत के पडोसी बालू कुम्हार एवं पुत्र गोपी कुम्हार व प्रधान कुम्हार ने जेसीबी की सहायता से खेत की मेडबंदी हटा दी तथा खाई खोदकर अन्यत्र सीमांकन कर दिया।

जेसीबी चढ़ाने का किया प्रयास सूचना मिलने पर मोहनी देवी अपने पुत्रों रामअवतार बलाई व हंसराज बलाई के साथ खेत पर पहुंची और जेसीबी चलाने से मना किया। लेकिन तीनों ने जेसीबी रोकने से मना कर दिया एवं गाली गलौच करते हुए जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। इस दौरान जेसीबी चालक ने हंसराज पर जेसीबी चढ़ाने का प्रयास भी किया। पुलिस ने बालू, गोपी व प्रधान के खिलाफ आईपीसी एवं एससी एसटी एक्टकी विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Exit mobile version