Site icon Aditya News Network – Kekri News

सर्पदंश से किसान की मौत, खेत में चारा काटते समय हुआ हादसा, अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम

मृत किसान शंकरलाल खटीक (फाइल फोटो)

केकड़ी, 01 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी सदर थाना क्षेत्र के उंदरी गांव में एक किसान की सांप के काटने से मौत हो गई। यह घटना मंगलवार को तब हुई जब किसान शंकर लाल खटीक पुत्र जगन्नाथ खटीक अपने खेत में जानवरों के लिए रिजका का चारा काट रहे थे। चारा काटने के दौरान एक सांप ने शंकर लाल को काट लिया। शंकर लाल के भाई ने उन्हें तत्काल केकड़ी के राजकीय जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शुरू की जांच: घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी ली और मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक किसान के भाई लालाराम खटीक की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मर्ग (अप्राकृतिक मृत्यु) दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version