केकड़ी, 11 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी तहसीलदार बंटी राजपूत की अध्यक्षता में शुक्रवार को अजमेर रोड स्थित तहसील कार्यालय में राजस्व अधिकारियों व कार्मिकों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘फार्मर रजिस्ट्री’ को 14 जुलाई 2025 से प्रभावी रूप से लागू करने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान मास्टर ट्रेनर भीमसेन (भू अभिलेख निरीक्षक) ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को फार्मर रजिस्ट्री से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने योजना के विभिन्न पहलुओं एवं क्रियान्वयन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से समझाया।

पात्र किसानों को लाभ पहुंचाने के निर्देश: इस मौके पर तहसीलदार बंटी राजपूत ने इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ सभी पात्र किसानों तक पहुंचाने के लिए आमजन से भी अधिक से अधिक संख्या में फार्मर रजिस्ट्री करवाने की अपील की। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत शेष बचे लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन शीघ्र पूरा करने के लिए भी पटवारियों को विशेष निर्देश दिए। इस मौके पर नायब तहसीलदार केकड़ी भोपाल सिंह मीणा, नायब तहसीलदार कादेड़ा अर्पिता चौधरी, ऑफिस कानूनगो, गिरदावर, पटवारी व अन्य कार्यालयों के कार्मिक उपस्थित रहे।
