Site icon Aditya News Network – Kekri News

बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े की वारदात, बुजुर्ग महिला से छीनी सोने की नथ

केकड़ी: सीसीटीवी में कैद हुई बुजुर्ग महिला से लूट की वारदात।

केकड़ी, 10 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां जयपुर रोड स्थित टेलीफोन एक्सचेंज गली में शनिवार को फतेहपुरिया दाल मिल के बाहर दो बाइक सवार बदमाश एक 70 वर्षीय महिला से सोने की नथ झपटकर फरार हो गए। लूट की घटना का पता चलते ही मौके पर सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जयपुर रोड निवासी बादाम देवी जाट पत्नी सुखलाल जाट पैदल पड़ौसी के घर की तरफ जा रही थी। तभी अचानक पीछे से आए बाइक सवारों ने पलक झपकते ही नाक में पहनी सोने की नथ छीन ली।

मौके से रफूचक्कर हुए बदमाश लूट की घटना के बाद दोनों बदमाश अपनी बाइक से तेजी से गायब हो गए। इस अप्रत्याशित घटनाक्रम से आसपास के लोग हक्के-बक्के रह गए। घटना की सूचना मिलने पर पु​लिस टीम मौके पर पहुंची और पीड़िता से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले व बदमाशों की पहचान सुनिश्चित करने का प्रयास किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version