केकड़ी, 11 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी में तेज हवाओं के साथ चली बूंदाबांदी के दौरान बिजली ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग की लपटें दूर-दूर से दिखाई दे रही थी। जिसके बाद आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई। घटना पेट्रोल पंप के सामने ही स्थित ट्रांसफर में शुक्रवार रात की है। आग की सूचना पर डिस्कॉम ने अजमेर रोड़ क्षेत्र की सप्लाई बंद कर दी। आग की सूचना मिलने पर नगर परिषद की फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। इसके बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
बिजली के तारों में हुई स्पार्किंग बताया जाता है कि तेज हवाओं और बारिश के कारण बिजली के तारों में स्पार्किंग हो गई। जिससे अचानक ही अजमेर रोड पर पेट्रोल पंप के सामने स्थित ट्रांसफार्मर में आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में विद्युत ट्रांसफार्मर को जला दिया और आग की लपटें दूर-दूर तक फैल गई। जिसके बाद अजमेर रोड की कॉलोनियों में लाइट गुल हो गई। आग बुझाने के बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया और बिजली व्यवस्था फिर से सुचारु की।