केकड़ी, 10 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी के सरसड़ी गांव में मंगलवार को एक घर और बाड़े में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। घटना में हजारों रुपए का घरेलु सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पीड़ित परिवारों ने बताया कि यह आग बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हुए शॉर्ट सर्किट से लगी है।

क्या है मामला: प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजली के एक पोल पर हुए शॉर्ट सर्किट से सुखलाल गुर्जर के घर व पास के बाड़े में अचानक आग की लपटें उठने लगी। आग को देखकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे व अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए। ग्रामीणों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जिसके बाद केकड़ी से फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची।

इतना हुआ नुकसान: इस अग्निकांड में सुखलाल गुर्जर के घर में रखी ज्वार काटने की मशीन, लोहे का बक्सा, कूलर व अन्य घरेलू सामान पूरी तरह जल गया। वही महाराम गुर्जर के बाड़े में रखी एक ट्रॉली चारा व आधा दर्जन पाइप भी जलकर राख हो गए। पीड़ितों के अनुसार घटना में उन्हें हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि पीड़ित परिवारों को नुकसान का आंकलन करवा उचित मुआवजा दिया जाए।
