केकड़ी, 23 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): दीपावली पर्व के दौरान हुई तेज व अनियंत्रित पटाखाबाजी के चलते केकड़ी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आगजनी की आधा दर्जन से ज्यादा बड़ी घटनाएं सामने आई। इन घटनाओं में लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान है। नगर पालिका की दमकल टीमों ने लगातार सक्रिय रहकर आग पर काबू पाया तथा बड़ी आपदा को टाल दिया। आगजनी की घटनाओं में खासकर पशुओं के बाड़ों में रखा लाखों रुपए का चारा जलकर खाक हो गया। कई व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में भी आग लगने से भारी नुकसान हुआ। दमकलकर्मी मनीष कुमार के अनुसार मंगलवार को जगदीशपुरा व बाइपास स्थित बाड़े में आग लगी। जिसमें लाखों रुपए का चारा जलकर खाक हो गया। इसी तरह गांव कणौंज में भी चारे का भारी नुकसान हुआ।

पूरी रात सक्रिय रहे दमकलकर्मी: इसी प्रकार बुधवार को भी आग लगने की कई बड़ी घटनाएं सामने आईं। हरिजन बस्ती व निमोद ग्राम में बाड़ों में आग लगी। इसके अलावा खिड़की गेट स्थित एक व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स के अंडर ग्राउंड में, काजीपुरा स्थित नीलम टेंट हाउस के समीप एक कूलर के गोदाम में तथा ब्यावर रोड स्थित कचरा डिपो में भी आग लग गई। दमकलकर्मी मनीष कुमार, सुरेन्द्र सिंह, चिरंजीलाल, गणेश व मनोज सहित अन्य कर्मियों ने त्योहार के दौरान पूरी रात सक्रिय रहकर लगातार काम किया। दमकल टीम की त्वरित कार्रवाई के चलते अधिकतर स्थानों पर आगजनी की घटनाएं भयावह होने से पहले ही उन पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा नुकसान टल गया।


