Site icon Aditya News Network – Kekri News

आपसी रंजिश में फायरिंग का मामला: कुख्यात धनसिंह गैंग का गुर्गा गिरफ्तार, जंगल में काट रहा था फरारी

केकड़ी: भिनाय पुलिस की गिरफ्त में फायरिंग का आरोपी।

केकड़ी, 04 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भिनाय थाना क्षेत्र के देवलिया कलां गांव के समीप बगराई में आपसी रंजिश के चलते एक युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने कुख्यात धनसिंह गैंग के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले में दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके है। भिनाय थानाधिकारी अमरचन्द ने बताया कि देवलिया कलां निवासी अंकित तेली पुत्र कैलाश तेली ने गत 30 जुलाई 2025 को रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह अपने दोस्त दिनेश के साथ एक गाड़ी में देवलिया कलां से गुढ़ा कलां की तरफ जा रहा था। रास्ते में एक थार गाड़ी ने उनकी गाड़ी को रोक लिया। गाड़ी में से भूपेन्द्र सिंह जोधा व धनसिंह पिपरोली उतरे और जान से मारने की नीयत से उन पर पिस्टल से तीन-चार फायर कर दिए। अचानक हुए इस हमले से डरकर अंकित व उसका दोस्त गाड़ी को तेज रफ्तार से भगाकर ले गए। घटना से कुछ देर पहले अंकित को एक अज्ञात नंबर से फोन करने वाले कॉलर ने खुद को हितेन्द्र सिंह बताते हुए धनसिंह से दुश्मनी रखने को लेकर धमकी दी थी।

दो आरोपी पहले हो चुके है गिरफ्तार: पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू की तथा त्वरित कार्रवाई करते हुए देवलिया कलां निवासी भूपेन्द्र सिंह उर्फ विक्की (36) पुत्र दुर्गासिंह को घटना के 48 घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया तथा मामले में फरार लोरड़ी निवासी धीरेन्द्र प्रताप सिंह ऊर्फ धीरेन्द्र सिंह ऊर्फ बिट्टू (27) पुत्र प्रणपाल सिंह ऊर्फ जोगेन्द्र सिंह को घटना के कुछ दिनों बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने वारदात में लिप्त अन्य आरोपियों की तलाश जारी रखी। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने तीसरे आरोपी हितेन्द्र प्रताप सिंह ऊर्फ लवली ऊर्फ लवसा (25) पुत्र प्रणपाल सिंह ऊर्फ जोगेन्द्र सिंह जाति राजपूत निवासी ग्राम लोरड़ी पुलिस थाना बिजयनगर जिला ब्यावर को धर दबोचा।

जंगलों में काट रहा था फरारी: बताया जाता है कि वारदात के बाद आरोपी हितेन्द्र प्रताप सिंह गिरफ्तारी के डर से दोस्तों व रिश्तेदारों के पास तथा जंगलों में फरारी काट रहा था। आरोपी मौका मिलते ही बाहर भागने की फिराक में था। पुलिस टीम अब प्रकरण में शामिल अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। मामले में विस्तृत अनुसंधान जारी है। पुलिस महानिरीक्षक राजेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक वंदित राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई इस कार्रवाई में थानाधिकारी अमरचन्द के अलावा एएसआई रामकाशिन, कांस्टेबल ओम सिंह, अजय व सुरेश ने अहम भूमिका निभाई है।

संबंधित समाचार पढ़िए…

Exit mobile version