केकड़ी, 13 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): शहर थाना पुलिस ने किशोरी से बलात्कार के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी धोलाराम ने बताया कि पीडिता के पिता ने 7 सितम्बर को रिपोर्ट दर्ज करवाई कि ब्यावर रोड केकड़ी निवासी हर्ष वैष्णव ने स्कूल में पढ़ने वाली उसकी नाबालिग पुत्री से पहले सोशल साइट्स पर दोस्ती की फिर परेशान करना शुरु कर दिया। इसके बाद वह उसे बहला फुसला कर कार में अपने साथ ले गया और उसके साथ बलात्कार किया।

न्यायालय ने भेजा जेल पुलिस ने पोक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया तथा आरोपी के खिलाफ अपराध साबित होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाधिकारी धोलाराम, कांस्टेबल तेजमल, दिनेश कुमार व प्रहलाद शामिल है।