Wednesday, March 12, 2025
Homeचिकित्सारक्तदान शिविर में फर्स्ट टाइम डोनर एवं महिलाओं ने किया विशेष योगदान,...

रक्तदान शिविर में फर्स्ट टाइम डोनर एवं महिलाओं ने किया विशेष योगदान, संग्रहित हुआ 221 यूनिट ब्लड

केकड़ी, 28 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्रीराम अन्नपूर्णा अन्न क्षेत्र, जैन यात्रा संघ एवं यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को अजमेरी गेट स्थित पुराने अस्पताल भवन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। संचालक गोपाल अग्रवाल ने बताया कि शिविर में कुल 221 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। शिविर में फर्स्ट टाइम डोनर एवं महिलाओं ने विशेष योगदान दिया। शिविर के दौरान कुल 59 महिलाओं ने ब्लड डोनेशन किया। शिविर में राजकीय जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. अभिषेक पारीक के नेतृत्व में ब्लड बैंक की टीम ने सेवाएं दी।

केकड़ी: स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तदान करता रक्तवीर।

इन्होंने किया सहयोग शिविर में शांतिलाल विनायका, राहुल गोयल, अंकुर बंसल, हिमांशु सिंहल, निखिल जैन, विकास जैन, अश्विनी जैन, पीयूष जैन, मनोज जैन, अर्पित भाल, अर्पित जैन, मोहित धूपिया, रितेश कर्णावत, ऋषभ बकलीवाल, शुभम सोनी, पवन जैन आदि ने विशेष सहयोग किया। आभार यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी के प्राचार्य डॉ. पुनीत आर शाह ने जताया। शिविर के दौरान ब्लड प्रेशर व शुगर की जांच भी नि:शुल्क की गई।

RELATED ARTICLES