Thursday, May 1, 2025
Homeक्राइम न्यूजताशपत्ती से जुआ खेल रहे पांच गिरफ्तार, पुलिस ने दर्ज किए दो...

ताशपत्ती से जुआ खेल रहे पांच गिरफ्तार, पुलिस ने दर्ज किए दो प्रकरण

केकड़ी, 11 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत टोडारायसिंह थाना पुलिस ने ताशपत्ती से जुआ खेल रहे पांच जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत दो प्रकरण दर्ज कर आरोपियों से ताशपत्ती एवं 5255 रुपए जब्त किए है। थानाधिकारी रोडूराम ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य व पुलिस उप अधीक्षक संजय सिंह चम्पावत के सुपरविजन में गठित दो टीमों ने अलग—अलग स्थानों पर दबिश दी।

दो जगह की कार्रवाई पुलिस टीमों ने कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे टोडारायसिंह निवासी बाबूलाल कुम्हार, सलीम मंसूरी, दीपक साहू व नवरतन खटीक एवं गांगोलाव निवासी लक्ष्मीनारायण खटीक को गिरफ्तार कर लिया एवं ताशपत्ती व 5255 रुपए जब्त कर लिए। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी रोडूराम, एएसआई महावीर प्रसाद, हैड कांस्टेबल रामफूल, महावीर प्रसाद, रामू व कालूराम शामिल है।

RELATED ARTICLES