Thursday, May 1, 2025
Homeशिक्षारंगारंग प्रस्तुतियों के साथ सम्पन्न हुआ पांच दिवसीय शिविर, छात्राध्यापिकाओं ने खेली...

रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ सम्पन्न हुआ पांच दिवसीय शिविर, छात्राध्यापिकाओं ने खेली फूलों से होली

केकड़ी, 23 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री मिश्री लाल दुबे महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय केकड़ी में चल रहे पांच दिवसीय समाजोपयोगी उत्पादन एवं समाज सेवा शिविर का शुक्रवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के सचिव मुख्य अतिथि चंद्रप्रकाश दुबे एवं विशिष्ट अतिथि निदेशक डॉ अविनाश दुबे व प्राचार्य डॉ रामलाल वर्मा ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ की। कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति, फाग उत्सव, श्री कृष्ण लीला व होली के गानों की धूम रही। इस मौके परा छात्राओं ने फूलों से होली खेली। उन्होंने गीतों पर मनमोहक प्रस्तुति देकर भाव विभोर कर दिया।

वोटर हेल्पलाइन एप की दी जानकारी इस मौके पर निर्वाचन कार्यालय के स्वीप प्रभारी जयकांत शर्मा ने जागरूकता अभियान से संबंधित महत्वपूर्ण एप्स की जानकारी दी। संस्थान सचिव चन्द्रप्रकाश दुबे ने धन्यवाद ज्ञापित किया। प्राचार्य डॉ. रामलाल वर्मा ने शिविर के समापन की घोषणा की। इस अवसर पर व्याख्याता दीपक भारती, महावीर वर्मा, रामप्रसाद साहू, सुरेन्द्र मीणा, रामलाल माली, त्रिलोक चौहान, प्रहलाद खारोल, सोनू कुमार, बनवारी लाल बैरागी, मधु पांचाल, कमलेश शर्मा, सरोज यादव, शंकर गुर्जर आदि ने सहयोग किया। संचालन आकांक्षा गौड़ व डिंपल राठौड़ ने किया।

RELATED ARTICLES