केकड़ी, 16 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिले के सदर थाना इलाके के मेवदाखुर्द में पशु चराने गई युवती का शव खेत की मेड़ पर मिलने से सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मेवदाखुर्द निवासी पूजा (20) पुत्री दुर्गालाल जाट गुरुवार को सुबह खेत पर पशु चराने गई थी। युवती के परिवारजन पास में ही स्थित रडिया के देवनारायण के शंकर भोलेनाथ के आयोजित सहस्त्रधारा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए हुए थे। देर शाम को पशु वापिस घर आ गए। लेकिन युवती पूजा घर नहीं लौटी। थोड़ी देर इंतजार करने के बाद परिजनों ने पूजा की तलाश शुरु की। तलाशी के दौरान पूजा का शव खेत की मेड़ पर पड़ा मिला।


अजमेर-कोटा राजमार्ग पर लगाया जाम घटना के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। शुक्रवार सुबह 9 बजे से ही अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई। आक्रोशित लोगों ने विभिन्न मांगों को लेकर अजमेर-कोटा राजमार्ग पर अस्पताल के बाहर जाम लगा दिया। जाम के चलते दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गई। आक्रोशित लोगों ने हत्या का तीन दिन के भीतर खुलासा करने, अपराध में शामिल अपराधियों को तीन दिन में पहचान कर गिरफ्तार करने, सात दिन के भीतर न्यायालय में चालान पेश करने, मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक अदालत में करने सहित परिजनों को सरकारी सहायता दिलाए जाने की मांग रखी।

कलक्टर को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश चन्द्र धाकड़, उपखण्ड अधिकारी सुभाष चन्द्र हेमानी, पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा सहित पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने जाम लगा कर बैठे आक्रोशित लोगों को सभी मांगों को जल्दी पूरा करने का आश्वासन दिया और जाम हटाने की अपील की। लेकिन आक्रोशित लोग जिला कलक्टर को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए। इसके बाद जिला कलक्टर श्वेता चौहान मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों से ज्ञापन लिया। जिला कलक्टर के आश्वासन के बाद आक्रोशित लोगों ने मार्ग से जाम हटा दिया।

तैनात रहा अतिरिक्त पुलिस जाब्ता इस मौके पर सिटी थानाधिकारी धोलाराम, सावर थानाधिकारी सुमन चौधरी, मोर थानाधिकारी शंकरराम कड़वा, बोराड़ा थानाधिकारी धर्मपााल सिंह मीणा, सराना थानाधिकारी विजय मीणा, भिनाय थानाधिकारी ओमप्रकाश, सदर थानाधिकारी भंवरलाल सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। जाम के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए केकड़ी सिटी, केकड़ी सदर थाना, सावर, बोराड़ा, सराना, भिनाय व मोर पुलिस थाने का जाब्ता तैनात रहा।
एफएसएल व डॉग स्क्वायड टीम पहुंची मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम व दो डॉग स्क्वायड टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरु की। एएसपी रामचंद्र सिंह ने बताया कि खेत की मेड़ पर युवती का शव मिला है। मामले की जांच की जा रही है। इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। तकनीकी साक्ष्य जुटाए जा रहे है। जल्दी ही मामले का खुलासा किया जाएगा। दोपहर बाद पांच सदस्यीय मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
संबंधित समाचार पढ़िए…
पशु चराने गई युवती की हत्या, खेत की मेड़ पर मिला शव, जांच में जुटा पुलिस महकमा