Site icon Aditya News Network – Kekri News

जन्म दिन पर फ्लोरेंस नाइटिंगेल को किया नमन, नर्सिंग स्टूडेंट्स ने किया रक्तदान, सेवा व समर्पण की ली शपथ

केकड़ी: नर्सिंग दिवस पर रक्तदान करती नर्सिंग छात्रा।

केकड़ी, 12 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय मॉडल नर्सिंग संस्थान में सोमवार को नर्सिंग व्यवसाय की प्रणेता फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्मदिन अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान प्रभारी सुरेंद्र बडोला एवं नर्सिंग ट्यूटरों ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद नर्सिंग ट्यूटरों व विद्यार्थियों ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जीवन व उनकी अमूल्य सेवाओं पर कविताएं और भाषण प्रस्तुत कर उनके योगदान को याद किया। इस मौके पर विद्यार्थियों ने मानवता की सेवा का अनूठा उदाहरण पेश करते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें 12 नर्सिंग छात्र-छात्राओं ने रक्तदान किया। संस्थान की ओर से रक्तदान करने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जीवन प्रेरणादायी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थान प्रभारी सुरेंद्र बडोला ने कहा कि फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जीवन और कार्य हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। नर्सिंग विद्यार्थियों द्वारा किया गया रक्तदान उनकी सेवा भावना को सच्ची श्रद्धांजलि है। सभी विद्यार्थियों को भविष्य में भी इसी समर्पण और सेवाभाव के साथ कार्य करने के लिए तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को फ्लोरेंस नाइटिंगेल की शपथ दिलाई, जो नर्सिंग पेशे के प्रति निष्ठा और सेवाभाव का प्रतीक है। कार्यक्रम में नर्सिंग ट्यूटर कन्हैया टेलर, बजरंग लाल भार्गव, दामोदर लाल शर्मा, कमलेश कुमार शर्मा, शोभा जोशी, समता गुर्जर एवं संस्थान के सभी कर्मचारी व बड़ी संख्या में नर्सिंग विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Exit mobile version