केकड़ी, 09 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): विधायक शत्रुघ्न गौतम की छवि धूमिल करने की साजिश व निलंबित हेड कांस्टेबल की दबंगई के विरोध में शनिवार 10 जनवरी को आहूत ‘केकड़ी बंद’ को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। यह निर्णय भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौर द्वारा दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने तथा किसी भी अपराधी को नहीं बख्शने के ठोस आश्वासन के बाद लिया गया है।
क्या था मामला: उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों निलंबित हेड कांस्टेबल राजेश मीणा द्वारा शराब के नशे में आमजन के साथ मारपीट, तोड़फोड़ व एक युवक पर रिवाल्वर तानने की घटना सामने आई थी। इसके बाद राजेश मीणा द्वारा राजनीतिक द्वेषता के चलते विधायक शत्रुघ्न गौतम पर झूठे आरोप लगाकर उनकी छवि खराब करने की साजिश रची गई। इस घटना से आक्रोशित ‘सर्व समाज’ ने विधायक के समर्थन में शनिवार को संपूर्ण केकड़ी बंद का आह्वान किया था, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई थी।
नेतृत्व पर जताया विश्वास: सर्व समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौर ने इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लिया है। उन्होंने विश्वास दिलाया है कि कानून अपना काम करेगा तथा साजिशकर्ताओं व अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। प्रदेश नेतृत्व के इस आश्वासन पर पूर्ण विश्वास प्रकट करते हुए सर्व समाज ने शनिवार के प्रस्तावित बंद को वापस लेने का निर्णय लिया है।
जनता का जताया आभार: आयोजकों ने बंद के आह्वान को मिले अभूतपूर्व जन-समर्थन के लिए केकड़ी के व्यापारियों, युवाओं व आमजन का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि केकड़ी की जनता ने जिस एकजुटता के साथ विधायक शत्रुघ्न गौतम के प्रति अपना विश्वास व समर्थन प्रकट किया है, वह सराहनीय है।

