केकड़ी, 16 दिसंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सरवाड़ थाना पुलिस ने संगठित अपराध व गैंगस्टरों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में गैंगस्टरों को सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से फॉलो कर उन्हें बढ़ावा देने वाले 8 ‘गैंग फॉलोवर्स‘ (गैरसायल) को पाबंद करवाया गया है। सरवाड़ थानाधिकारी रामपाल शर्मा ने बताया कि इन दिनों प्रत्यक्ष वअप्रत्यक्ष रूप से अपराध व अपराधियों को बढ़ावा देने वाले असामाजिक तत्व सक्रिय है। ऐसे तत्वों पर नकेल कसने के उद्देश्य से विशेष टीम द्वारा गहन अभियान चलाकर कुल 8 गैंग फॉलोवर्स को गिरफ्तार किया गया। जिन्हें उपखंड मजिस्ट्रेट (एसडीएम) सरवाड़ से पाबंद करवाया गया है। पाबंद किए गए गैरसायलों में सरवाड़, गणेशगंज व तितरिया (केकड़ी) के निवासी शामिल हैं।
इन्हें किया पाबंद: पुलिस ने गणेशगंज सरवाड़ निवासी सुरेश पुत्र हंसराज गुर्जर, बड़ा मोहल्ला सरवाड़ निवासी इमरान पुत्र इब्राईम, गणेशगंज सरवाड़ निवासी शिवजी पुत्र शंकर योगी, तितरिया केकड़ी निवासी भंवरसिंह पुत्र नंदसिंह राजपूत, बड़ा मोहल्ला सरवाड़ निवासी जिलाल पुत्र सरदार देशवाली, सरवाड़ निवासी लक्ष्मण पुत्र प्रहलाद कुम्हार, सांपला गेट सरवाड़ निवासी इकबाल पुत्र चांद मोहम्मद एवं गणेशगंज सरवाड़ निवासी संजीत पुत्र गोपीलाल बलाई को पाबंद करवाया है। इनकी रही अहम भूमिका: पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन एवं पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई इस कार्रवाई में एएसआई रामधन, हैड कांस्टेबल जगदीश, हैड कांस्टेबल मोहनलाल, कांस्टेबल राजकिरण, अर्जुन, हरिराम, प्रमोद, गणेश व कमलेश ने अहम भूमिका निभाई है।

