केकड़ी, 25 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी के कादेड़ा गांव के ग्रामीणों ने सरपंच रामस्वरूप गुर्जर को ज्ञापन सौंप कर पूर्व कार्यवाहक सरपंच मुकेश कुमार सोनी पर सरकारी जमीनों की अवैध कॉलोनी काटकर पट्टे बनाने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने कार्यवाहक सरपंच मुकेश कुमार सोनी की ओर से बांटे गए फर्जी पट्टों की जांच करने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत कादेड़ा के कार्यवाहक सरपंच मुकेश सोनी ने 18 जनवरी 2024 को पद पर संभालने के बाद 30 दिनों के अंदर 100 से अधिक पट्टे जारी कर कृषि भूमि, तालाबी पेटा, गैर आबादी भूमि, सिवायचक और राजकीय कार्यालयों के लिए आरक्षित ग्राम पंचायत की खाली पड़ी आबादी भूमि के अवैध पट्टे बनाकर लोगों को बेच दिए हैं। जिससे लाखों रुपए की राजकीय राशि का नुकसान हुआ है।

ताक में रख दिए नियम ग्रामीणों ने ज्ञापन में आरोप लगाया कि कार्यवाहक सरपंच मुकेश सोनी ने नियम 157 के नियमों को ताक में रखकर 30 दिन के अंदर ही राजकीय अस्पताल कादेड़ा खसरा संख्या 2012 की बाउंड्री सुदा आबादी की सरकारी जमीन को प्लॉट बताकर फर्जी पट्टे बना दिए। वहीं अलाम्बू रोड़ पर तहसील के सामने ग्राम पंचायत का कादेड़ा की खाली पड़ी आबादी भूमि खसरा संख्या 4612/1756 की पांच बीघा जमीन पर भू माफियाओं के साथ मिलकर अवैध कॉलोनी काटकर पांच करोड़ की बेशकीमती सरकारी जमीन पर पट्टे काटकर बेचान कर दिया। इसके अलावा कादेड़ा की सरकारी जमीनों के अवैध पट्टे बनाकर बेच दिए हैं। जहां पर तक किसी तरह का कोई निर्माण कार्य भी नहीं हो रखा है।

जांच की मांग ग्रामीणों ने पूर्व कार्यवाहक सरपंच मुकेश सोनी के कार्यकाल में पंचायतीराज नियम 157 के तहत बनाए गए सभी पट्टों की जांच करवा कर दोषी जनप्रतिनिधि एवं कार्मिक के खिलाफ कार्रवाई करने व अवैध पट्टों को निरस्त करने की मांग की है। इस दौरान महावीर प्रसाद, प्रधान, रामप्रसाद, मोनू पाराशर, राकेश, राजेंद्र, आशाराम, विकास सहित अन्य मौजूद थे। वहीं इस संबंध में पूर्व कार्यवाहक सरपंच मुकेश सोनी का कहना रहा कि गांव के पट्टे बने हैं। मैंने तो कोई अवैध कालोनी काटी नहीं है। लोगों की जो फाईलें आती है, उनके ही पट्टे बनाए हैं।