Site icon Aditya News Network – Kekri News

पूर्व मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने मतदाता पुनरीक्षण अभियान की मॉनिटरिंग के दिए निर्देश, तथाकथित बाबा पर साधा निशाना, उठाए अंधविश्वास पर सवाल

केकड़ी: कांग्रेस कार्यालय में आयोजित बैठक में मंचासीन पूर्व मंत्री डॉ. रघु शर्मा एवं कांग्रेस पदाधिकारी।

केकड़ी, 22 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर मतदाता पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) को प्रभावी बनाने के लिए शनिवार को पटेल मैदान स्थित कांग्रेस कार्यालय में विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की एक अतिआवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में केकड़ी, सरवाड़, सावर व टांटोटी क्षेत्र के वर्तमान व पूर्व जनप्रतिनिधि, बीएलए, बूथ अध्यक्ष एवं मंडल पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस मौके पर पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा मुख्य अतिथि एवं विधानसभा प्रभारी राजीव शुक्ला विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। अपने संबोधन में डॉ. रघु शर्मा ने कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को मतदाता सूची में नाम जोड़ने व हटाने के कार्य में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने अभियान को प्रभावी रूप से संचालित करने के लिए ब्लॉक, नगर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर तुरंत मॉनिटरिंग कमेटियां गठित करने के निर्देश दिए।

साझा किए प्रदेश नेतृत्व के सुझाव: विधानसभा प्रभारी राजीव शुक्ला ने प्रदेश नेतृत्व द्वारा भेजे गए दिशा-निर्देशों व सुझावों को पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ साझा किया। बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य सागर शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरवाड़ अध्यक्ष श्यामलाल बैरवा, नगर कांग्रेस कमेटी केकड़ी अध्यक्ष एडवोकेट हेमंत जैन, सरवाड़ नगर अध्यक्ष हाजी रशीद गौरी, सावर नगर अध्यक्ष कन्हैयालाल माली, केकड़ी नगर पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, सरवाड़ पालिका उपाध्यक्ष आरिफ नेब, वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता मोहम्मद सईद नकवी, शक्ति सिंह पीपरोली, रतन पंवार, रमाकांत दाधीच, धन्नालाल डसाणियां सहित कई कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।

केकड़ी: कांग्रेस कार्यालय में आयोजित बैठक को संबोधित करते पूर्व मंत्री डॉ. रघु शर्मा।

लाल धागा व बजरी से हो रही केकड़ी की पहचान: मतदाता अभियान पर बात करने के बाद डॉ. रघु शर्मा ने स्थानीय मुद्दों व अंधविश्वास पर कड़ी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि जब वह विधायक थे तब मेहरुकलां में ‘काली कंबली वाला बाबा’ आया था जिसे उन्होंने तुरंत भगा दिया था। शर्मा ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी सोच थी कि केकड़ी की पहचान जिले व बड़े शिक्षण संस्थानों से हो। लेकिन आज केकड़ी की पहचान लाल धागा बाबा व बजरी से हो रही है। उन्होंने कथित तौर पर निःसंतान महिलाओं को संतान प्राप्ति का दावा करने वाले ‘लाल धागा बाबा’ पर सीधा निशाना साधा। डॉ. शर्मा ने तल्ख लहजे में कहा कि अगर लाल धागा ही बच्चे पैदा कर देगा तो सब लोगों की नसबंदी करा देनी चाहिए।

Exit mobile version