Site icon Aditya News Network – Kekri News

भ्रष्टाचार के आरोपों से बरी हुए पूर्व पालिकाध्यक्ष अनिल मित्तल, न्यायिक कमेटी ने दी क्लीन चिट, कांग्रेस काल में लगे थे आरोप

केकड़ी, 06 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष अनिल मित्तल को न्यायिक कमेटी ने भ्रष्टाचार के सभी आरोपों से मुक्त कर दिया है। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान मित्तल पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए थे, जिसके बाद डीएलबी ने उन्हें पद से निलंबित कर दिया था। मित्तल ने इस मामले में राजस्थान उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया, जहां से उन्हें राहत मिली और वे अपने पद पर दो दिन बाद ही पुनः बहाल हुए।

मित्तल बोलेसत्य की हुई जीत सरकार के निर्देश पर गठित न्यायिक कमेटी ने मित्तल पर लगे सभी आरोपों की विस्तृत जांच की। कमेटी ने अपनी जांच रिपोर्ट में स्पष्ट किया कि मित्तल के विरुद्ध लगाए गए किसी भी आरोप को प्रमाणित नहीं पाया गया। इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए अनिल मित्तल ने कहा, “देर से ही सही, लेकिन सत्य की जीत हुई है।” कमेटी की जांच रिपोर्ट के सामने आने के बाद मित्तल के समर्थकों में खुशी की लहर है।

Exit mobile version