केकड़ी, 22 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार राज्य के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को तेजी से क्रियान्वित कर रही है। राज्य सरकार के दोनों बजट में 200 विधानसभा क्षेत्रों के लिए पर्याप्त बजट आवंटित किया गया है। जिससे आज प्रदेश विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्रदेशवासियों के कल्याण के लिए हम हरसंभव कदम उठाएंगे जिससे विकसित भारत-विकसित राजस्थान 2047 के संकल्प को साकार किया जा सके। वे मंगलवार को केकड़ी के कृषि मंडी प्रांगण में विधायक शत्रुघ्न गौतम के जन्मदिन पर आयोजित समारोह एवं विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास व लोकार्पण समारोह में बोल रहे थे। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन की शुरूआत पारेश्वर महादेव एवं केकड़ाधीश बालाजी महाराज की जय से की।

10 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य: सीएम ने कहा कि सावन के पवित्र महीने में हो रही अच्छी बारिश प्रदेश में धन-धान्य, खुशहाली एवं समृद्धि आने का शुभ संकेत है। हमने पिछले वर्ष यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम अभियान से प्रेरणा लेते हुए हरियाली तीज पर हरियालो राजस्थान की शुरूआत की और पिछले वर्ष हमने साढ़े सात करोड़ पौधे लगाए। अब इस वर्ष प्रदेश में 10 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि इस बार हरियाली तीज के दिन भी हम सघन वृक्षारोपण करने जा रहे हैं। 5 साल के कार्यकाल में प्रदेश में 50 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य लेकर काम कर रहे हैं। उन्होंने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि इस अभियान के तहत कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाते हुए पर्यावरण संरक्षण में अपनी भूमिका निभाएं।

हमारे डेढ़ साल के कार्य पूर्ववर्ती सरकार के पूरे कार्यकाल से ज्यादा: मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने केवल डेढ़ साल में ही प्रदेश के विकास के लिए अभूतपूर्व कार्य किए है। जो कि पूर्ववर्ती सरकार के पूरे 5 साल से भी ज्यादा हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने डेढ़ साल में किसानों को 253 लाख मीटर से अधिक तारबंदी के लिए अनुदान दिया तथा 32 हजार से अधिक फार्म पौंड बनवाए हैं। जबकि पूर्ववर्ती सरकार ने अपने पूरे कार्यकाल में केवल 113 लाख मीटर तारंबदी के लिए अनुदान दिया तथा केवल 29 हजार पौंड बनवाए। उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ साल में 55 पशु चिकित्सालयों का प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नयन हुआ। वहीं, पूर्ववर्ती सरकार ने अपने पूरे कार्यकाल में केवल 48 का ही क्रमोन्नयन किया।

42 हजार जलस्रोतों की हुई सफाई: मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकाल में बिजली उत्पादन क्षमता में 4 हजार 270 मेगावॉट की वृद्धि हुई जबकि पिछली सरकार के पूरे कार्यकाल में 3 हजार 948 मेगावॉट की ही वृद्धि हुई। इसके अतिरिक्त हमारे कार्यकाल में सार्वजनिक स्थानों पर 4 हजार 598 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए जबकि पिछली सरकार ने 5 साल में 2 हजार 813 सीसीटीवी कैमरे ही लगाए। कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान में प्रवासियों की भागीदारी से 45 हजार गांवों में रिचार्ज संरचनाओं का निर्माण हुआ। वहीं, हमने वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान के माध्यम से 42 हजार से ज्यादा जल स्रोतों की सफाई की तथा करीब ढाई करोड़ लोगों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश को जल में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ऐतिहासिक काम किया है। रामजल सेतु लिंक परियोजना, यमुना जल समझौता, इंदिरा गांधी गंगनहर, देवास योजना जैसी विभिन्न योजनाओं से जल की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित हो रही है।

लाखों जरूरतमंदों को मिली राहत: शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री का मानना है कि देश में चार जातियां गरीब, महिला, युवा और किसान हैं। हमारी सरकार इनके उत्थान के लिए किए गए प्रत्येक वादे को पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि हाल ही में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा आयोजित किया। इस दौरान राज्य भर में शिविर आयोजित कर लाखों जरूरतमंदों को राहत पहुंचाई गई। इन शिविरों से राजस्व न्यायालयों में लंबित राजस्व प्रकरणों, नामांतरण, सीमाज्ञान आवेदनों, बंद रास्तों से अतिक्रमण हटाने जैसे काम पूरे हुए। उन्होंने कहा कि हम देश में अपनी तरह की पहली पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना शुरू कर 10 हजार गांवों के बीपीएल परिवारों को गरीबी रेखा के ऊपर लाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में राज्य सरकार ग्राम पंचायत स्तर पर महीने में एक दिन शिविर लगाएगी जिसमें आमजन के विभिन्न कार्य स्थानीय स्तर पर ही हो सकेंगे।

युवाओं के लिए 4 लाख सरकारी नौकरी: शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार 75 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी पदों पर नियुक्तियां दे चुकी है। 81 हजार से अधिक पदों का परीक्षा कैलेण्डर और 26 हजार भर्तियों के विज्ञापन जारी हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि युवा मन लगाकर पढ़ाई करें। हमारी सरकार 4 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देना सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए हमने किसान सम्मान निधि की राशि को बढ़ाकर 9 हजार रुपये कर दिया है। राज्य के 76 लाख से अधिक किसानों को 6 हजार 800 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए लखपति दीदी योजना में 17 लाख से ज्यादा महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया तथा 33 हजार बेटियों को स्कूटी और साढ़े दस लाख से ज्यादा साइकिलों का वितरण बालिकाओं को किया गया है।

केकड़ी के विकास को मिलेंगे नए आयाम: शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार ने केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के लिए एक हजार करोड़ से अधिक की महत्वपूर्ण बजट घोषणाएं की हैं, जो इस क्षेत्र को विकास के नए शिखर पर ले जाएंगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सामुदायिक चिकित्सालय, भिनाय की बेड क्षमता बढ़ाना, सरवाड़ में महाविद्यालय, टांटोटी को नवीन नगरपालिका का दर्जा, प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय, केकड़ी को बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत, बांदनवाड़ा में 132 केवी जीएसएस के निर्माण के लिए भूमि आवंटन, आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी औषधालय को जिला आयुष चिकित्सालय में क्रमोन्नत करने सहित विभिन्न निर्णय किए गए हैं।

केकड़ी में 1 हजार करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की सौगात: समारोह के दौरान केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में 1 हजार करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों की सौगात दी गई। मुख्यमंत्री ने केकड़ी में लगभग 423 करोड़ रुपये से जल जीवन मिशन के तहत केकड़ी-सरवाड़ क्षेत्र के लिए जल आपूर्ति प्रणाली कार्य का शिलान्यास किया। केकड़ी विधानसभा के 157 गांवों को शुद्ध पेयजल के लिए 300 करोड़ रुपये की लागत से क्लस्टर पंपिंग सिस्टम, ओवरहेड टैंक और वितरण प्रणाली स्थापित करने के कार्यों का भी आज शिलान्यास किया गया। समारोह में मुख्यमंत्री ने 291 करोड़ रुपये की लागत से बीसलपुर बांध पैकेज-2 के अंतर्गत बीसलपुर बांध से केकड़ी तक वर्षा जल की ट्रांसमिशन मुख्य प्रणाली और इनटेक पर इलेक्ट्रो-मैकेनिकल कार्य का भी शिलान्यास किया। बजट घोषणा 2025-26 के तहत 200 करोड़ रुपये से अधिक की सड़कों के निर्माण और विकास कार्यों का शुभारंभ भी किया गया। साथ ही, कार्यक्रम में 26 सड़कों का लोकार्पण भी किया।

देश का अग्रणी राज्य बनने की ओर अग्रसर: विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि सावन के पवित्र महीने में राज्य सरकार द्वारा हरियालो राजस्थान के तहत 10 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। अभियान के तहत आमजन अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि मुख्यमंत्री एक विजन बनाकर पूरे प्रदेश के विकास के लिए काम कर रहे हैं। प्रदेश पानी, बिजली, स्वास्थ्य, रोजगार सहित हर क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बन रहा है। समारोह का संचालन कवि बुद्धि प्रकाश दाधीच एवं सुरेंद्र जोशी ने किया।

जनता ने दिया भरपूर आशीर्वाद: समारोह को संबोधित करते हुए विधायक शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गांव गांव ढाणी ढाणी पहुंचकर आमजन के बीच में बैठकर उनकी आवश्यकताओं के बारे में जनकारी लेते हैं। यह कार्यकर्ताओं की सरकार है। इनसे केकड़ी के लिए अब तक जो भी मांगा है, उसे प्राथमिकता के साथ पूरा किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि भारत सरकार से बात कर अजमेर से कोटा, नसीराबाद केकडी देवली रेल लाइन का कार्य किया जाए। जिससे यहां विकास के नए आयाम स्थापित हो सके। समारोह में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत, देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाणा, देवली विधायक राजेंद्र गुर्जर, मसूदा विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत, भाजपा जिलाध्यक्ष जीतमल प्रजापत आदि मंचासीन रहे। आभार जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने जताया।

हैलीपेड पर भाजपा नेताओं ने किया स्वागत: इससे पहले राजकीय महाविद्यालय में बनाए गए हैलीपेड पर विधायक शत्रुघ्न गौतम एवं भाजपा कार्यकर्ता ने सीएम भजनलाल शर्मा का स्वागत किया। इस दौरान पुलिस जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया। हैलीपेड पर अजमेर संभागीय आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़, अजमेर आईजी राजेन्द्र सिंह, अजमेर जिला कलक्टर लोकबंधु, पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा, केकड़ी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर चन्द्रशेखर भण्डारी, उपखण्ड अधिकारी सुभाष चन्द्र हेमानी, सीआईडी जोन अजमेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। यहां से सीएम भजनलाल विधायक शत्रुघ्न गौतम के जन्मदिन पर आयोजित आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंचे और जहां रक्तदाताओं से मिलकर उनका उत्साह बढाया।





