Site icon Aditya News Network – Kekri News

सार्वजनिक स्थान पर ताशपत्ती से जुआ खेलते चार गिरफ्तार, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरु की जांच

केकड़ी: पुलिस की गिरफ्त में ताशपत्ती से जुआ खेलने के आरोपी।

केकड़ी, 14 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी सिटी थाना पुलिस ने ताशपत्ती से जुआ खेल रहे चार जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों से ताशपत्ती एवं 5130 रुपए जब्त किए है। थानाधिकारी अयूब खान ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य व पुलिस उप अधीक्षक संजय सिंह चम्पावत के सुपरविजन में गठित टीम की गई।

विशेष टीम ने की कार्रवाई पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे सूरजपोल गेट निवासी रतनलाल माली पुत्र रामचन्द्र, कोटा रोड चुंगी नाका निवासी शंकर मेघवंशी पुत्र भागचन्द, सूरजपोल गेट निवासी सोनू माली पुत्र सेठी एवं भैरूगेट निवासी कमल किशोर रेगर पुत्र सकराम को गिरफ्तार कर लिया एवं ताशपत्ती व 5130 रुपए जब्त कर लिए। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी अयूब खान, एएसआई राकेश कुमार, हैड कांस्टेबल राजेश कुमार, कांस्टेबल शुभकरण, राकेश, दिनेश व रूपनारायण शामिल है।

Exit mobile version