Wednesday, October 15, 2025
Homeखेलकूदक्रिकेट व साइक्लिंग में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन, श्री सुधासागर स्कूल के 4...

क्रिकेट व साइक्लिंग में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन, श्री सुधासागर स्कूल के 4 विद्यार्थी राज्य स्तर पर करेंगे अजमेर जिले का प्रतिनिधित्व

केकड़ी, 27 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री सुधासागर दिगंबर जैन विद्या विहार सीनियर सैकण्डरी स्कूल के चार प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 69वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन के आधार पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। इस उपलब्धि पर संस्था अध्यक्ष संजय कटारिया, सचिव आनंद सोनी, निदेशक अजय जैन व उपप्रधानाचार्य कैलाशचंद्र शर्मा ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इनका हुआ चयन: प्रधानाचार्य एस.एन. खण्डेलवाल ने बताया कि क्रिकेट (छात्रा वर्ग) में कनिष्का राठौड़ (17 वर्ष आयु वर्ग) बांसवाड़ा में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अजमेर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी। साइक्लिंग (छात्रा वर्ग) में वंशिका शर्मा (14 वर्ष आयु वर्ग) तालेड़ा में आयोजित राज्य स्तरीय साइक्लिंग प्रतियोगिता में अजमेर जिले का प्रतिनिधित्व करेगी। साइक्लिंग (छात्र वर्ग) में दक्ष चौधरी व अश्विन बगालिया (17 वर्ष आयु वर्ग) झुंझनूं में होने वाली राज्य स्तरीय साइक्लिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगे। 

RELATED ARTICLES