Friday, March 14, 2025
Homeक्राइम न्यूजबजरी से भरे चार ट्रैक्टर एवं पत्थर से भरा एक डम्पर जब्त,...

बजरी से भरे चार ट्रैक्टर एवं पत्थर से भरा एक डम्पर जब्त, अवैध कारोबारियों में मचा हड़कंप

केकड़ी, 16 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत टोडारायसिंह थाना पुलिस ने बजरी का अवैध परिवहन करने के मामले में चार ट्रैक्टर एवं पत्थर से भरा एक डम्पर जब्त किया है। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने बताया कि खनन से जुड़ी अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए इन दिनों अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। टोडारायसिंह थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह कमाण्डो ने बताया कि खरेड़ा रोड मोरला तिराहे पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम ने बजरी से भरे चार ट्रैक्टर रूकवा कर चालक से रवन्ना, लाइसेंस आदि के बारे में पूछा लेकिन चारों चालकों ने अ​नभिज्ञता जताई।

खनन विभाग की टीम भी पहुंची टोडारायसिंह पुलिस ने चारों ट्रैक्टर को जब्त कर एमवी एक्ट की धारा 207 के तहत कार्रवाई की है। इसी प्रकार कस्बा टोडारायसिंह में पत्थर से भरे डम्पर को जब्त कर एमवी एक्ट की धारा 207 के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस कार्रवाई की सूचना मिलने पर खनन विभाग टोंक की टीम भी टोडारायसिंह पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरु की। कार्रवाई करने वाले दल में थानाप्रभारी राजेन्द्र सिंह कमाण्डो, एसआई सुरेन्द्र गोदारा, हैड कांस्टेबल राजेन्द्र सिंह व कांस्टेबल कालूराम शामिल है। पुलिस के अनुसार अवैध खनन एवं परिवहन के मामले में कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

RELATED ARTICLES