Thursday, May 1, 2025
Homeक्राइम न्यूजजमीन बेचने के नाम पर 31 लाख रुपए की धोखाधड़ी, तीन पर...

जमीन बेचने के नाम पर 31 लाख रुपए की धोखाधड़ी, तीन पर केस दर्ज

केकड़ी, 03 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत टोडारायसिंह थाना पुलिस ने जमीन बेचान के मामले में 31 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने पर तीन जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की है। कल्याण कॉलोनी, केकड़ी निवासी रामराज जांगिड़ पुत्र राधाकिशन जांगिड़ ने टोडारायसिंह थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि झड़वासा तहसील देवली निवासी राजू गुर्जर पुत्र श्योकरण मार्च 2023 में उसके पास आया तथा बताया कि टोडारायसिंह में खिजूरिया गांव में मेन रोड पर जमीन बिकाउ है। गत 22 मार्च 2023 को खिजुरिया जाकर जमीन देखी, जो पसन्द आ गई।

साई पेटे दिए 11 लाख रुपए इसके बाद राजू गुर्जर ने भगवानपुरा तहसील टोडारायसिंह निवासी प्रहलाद धाकड़ पुत्र रामकरण धाकड़ एवं रामसिंहपुरा तहसील टोडारायसिंह निवासी कानाराम धाकड़ पुत्र लादू धाकड़ से मिलवाया। बातचीत के बाद उक्त जमीन का सौदा 25 लाख 11 हजार रुपए प्रति बीघा में तय हो गया। उक्त जमीन 0.94 हैक्टेयर है। जांगिड़ ने सौदा तय होने के बाद 11 लाख रुपए साई पेटे दे दिए। शेष राशि रजिस्ट्री के समय देना तय हुआ। बाद में प्रहलाद ने रजिस्ट्री से पहले जमाबंदी पर लगे स्थगन को हटवाने के लिए अ​तिरिक्त 20 लाख रुपए की मांग की।

जमाबंदी हटवाने के वास्ते दिए 20 लाख रुपए गत 17 अप्रैल 2023 को रामराज जांगिड़ ने 20 लाख रुपए एडवांस में दे दिए, जिसकी रसीद इकरारनामे की पुस्त पर प्राप्त कर ली। रुपए देने के बाद भी जब जमाबंदी पर लगा स्थगन नहीं हटा तो जांगिड़ को शंका हुई। अब मुल्जिमान न तो जमीन की रजिस्ट्री करवा रहे है, न ही रुपए वापस दे रहे है। इस संबंध में नोटिस आदि भी दिया, लेकिन तीनों जने किसी तरह का संतोषप्रद जवाब नहीं दे रहे है। टोडारायसिंह थाना पुलिस ने भादंसं की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

RELATED ARTICLES