Site icon Aditya News Network – Kekri News

व्यापारिक लेनदेन में लाखों रुपए की धोखाधड़ी, माल मंगवाकर नहीं किया समय पर भुगतान, पुलिस ने दर्ज किया केस

प्रतीकात्मक फोटो

केकड़ी, 29 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): लाखों रुपए का माल मंगवाकर समय पर भुगतान नहीं करने एवं धोखाधड़ी करने के मामले में सदर थाना पुलिस ने अदालत के आदेश पर छह जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की है। खारीवाव रोड, बडोदरा (गुजरात) हाल केकड़ी निवासी पार्थिक मोदी पुत्र दिनेश चन्द्र मोदी ने न्यायालय में इस्तगासा दायर कर बताया कि वह उगाई टोल प्लाजा के पास स्थित आर के इण्डस्ट्रीज में मैनेजर है। उक्त फर्म मूंग व मोगर का व्यापार करती है।

खुद को बताया मूंग मोगर का दलाल लगभग डेढ़ दो वर्ष पहले लोकाशाह नगर, ब्यावर हाल जोधपुर निवासी रामकिशोर झंवर पुत्र शंकरलाल झंवर व नरेन्द्र झंवर पुत्र रा​मकिशोर झंवर उनके प्लांट पर आए तथा खुद को मूंग मोगर की दाल का दलाल बताते हुए व्यापार करने की बात कही। इसके बाद दोनों फर्मों के मध्य लेनदेन शुरु हो गया। झंवर के कहे अनुसार प्रार्थी की फर्म ने अमन एण्टरप्राइजेज सांगरिया जोधपुर के प्रोप्राइटर सुनील चौधरी पुत्र रामदीन चौधरी व वेदिका ट्रेडिंग कम्पनी सांगरिया जोधपुर के प्रोप्राइटर जितेन्द्र चौधरी के नाम बिल्टी बनाकर लाखों रुपए का माल जोधपुर भिजवा दिया।

केकड़ी सदर थाना पुलिस (फाइल फोटो)

बकाया रकम के लिए किया टालमटोल प्रार्थी ने बताया कि केकड़ी से भेजे गए माल को सुनील व जितेन्द्र ने ऋषभ इण्डस्ट्रीज बोरानाड़ा जोधपुर के प्रोप्राइटर महावीर बांठिया पुत्र देवेन्द्र कुमार बांठिया व ऋषभ इण्डस्ट्रीज बोरानाडा जोधपुर के मैनेजर करण बांठिया पुत्र महावीर बांठिया के यहां खाली करवाया। उक्त व्यापारी माल के पेटे कुछ भुगतान करते रहे व कुछ बाकी रखते रहे। मई माह में हिसाब जोड़ा तो पता चला कि कुल 17 लाख 90 हजार 595 रुपए की राशि बकाया है। बकाया भुगतान के बारे में ​कहा तो कुछ दिनों तक टालमटोल की तथा बार—बार कहने के बावजूद भुगतान नहीं किया।

भूमिगत हो रखे है छहों आरोपी प्रार्थी ने जोधपुर जाकर मालूम किया तो पता चला कि उक्त छहों जने आपस में मिले हुए है तथा आपराधिक षड्यंत्र रचकर, बेईमानीपूर्वक माल की खरीद करते है तथा झूठा विश्वास दिलाकर माल व राशि हड़प लेते है। वर्तमान में छहों जने मोबाइल बंद कर भूमिगत हो रखे है। सदर थाना पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर छहों जनों के खिलाफ भादंसं की धारा 420, 406, 409 व 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। जांच एएसआई प्रभुलाल मीणा कर रहे है।

Exit mobile version