Monday, April 7, 2025
Homeचिकित्सानि:शुल्क नेत्र जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर शुक्रवार को, जयपुर के विशेषज्ञ...

नि:शुल्क नेत्र जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर शुक्रवार को, जयपुर के विशेषज्ञ चिकित्सक देंगे सेवाएं

केकड़ी, 25 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी में बंजारा मोहल्ला स्थित सिंधी धर्मशाला में 26 जुलाई 2024 शुक्रवार को नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में शंकरा आई हॉस्पिटल जयपुर के विशेषज्ञ चिकित्सक सेवाएं देंगे। सुबह 9 बजे से 12 बजे तक जांच व भर्ती होगी। शिविर में भर्ती रोगियों को उसी दिन जयपुर ले जाया जाएगा। जहां अगले दिन शंकरा आई हॉस्पिटल जयपुर में ऑपरेशन कर लैंस प्रत्यारोपित किए जाएंगे। रोगियों को लैंस, आवास, फल, दवा, भोजन, हरी पट्टी, चश्मे आदि आयोजकों की ओर से निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे।

ये है आयोजक शिविर का आयोजन स्वर्गीय मीरा देवी, स्वर्गीय हरदास मल एवं स्वर्गीय अनिल कुमार पोपटानी की पुण्य स्मृति में दीपा (आशा) पोपटानी, ईश्वर पोपटानी, देवानंद पोपटानी, शिवानी नेगी आदि के सहयोग से किया जा रहा है। शिविर की व्यवस्थाओं के संबंध में महेश रूपचन्दानी, अशोक रंगवानी, अर्पित गर्ग एवं राजेश भगतानी से सम्पर्क किया जा सकता है। आयोजक मनीष पोपटानी ने बताया कि शिविर में 40 वर्ष से अधिक आयु वाले मोतियाबिन्द रोगियों के ऑपरेशन किए जाएंगे। रोगी को मोबाइल नम्बर एवं आधार कार्ड की दो फोटो प्रति साथ लानी होगी।

RELATED ARTICLES