Tuesday, July 15, 2025
Homeसामाजिकगौसेवकों ने दिखाई तत्परता, खुले नाले में गिरी गाय को सुरक्षित बचाया

गौसेवकों ने दिखाई तत्परता, खुले नाले में गिरी गाय को सुरक्षित बचाया

केकड़ी, 14 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां रोडवेज बस स्टैण्ड के बाहर स्थित सरदार पेट्रोल पंप के सामने एक खुले नाले में गाय के गिरने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही स्थानीय गौसेवक और समाजसेवी तुरंत मौके पर पहुंचे और गाय को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार गाय नाले में गहरे तक फंस गई थी। जिससे उसे निकालना काफी मुश्किल हो रहा था। हालांकि गौसेवक रामावतार चौधरी व कैलाश माली एवं पालिकाकर्मी राकेश पारीक सहित अन्य समाजसेवियों ने हिम्मत नहीं हारी।

लोगों ने ली राहत की सांस: गौसेवकों ने एक क्रेन चालक की मदद ली और कड़ी मशक्कत के बाद गाय को सुरक्षित रूप से नाले से बाहर निकालने में सफल रहे। जहां इस सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद वहां मौजूद सभी लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं दूसरी ओर इस घटना ने एक बार फिर खुले नालों की समस्या को उजागर किया है, जो पशुओं और राहगीरों के लिए खतरा बने हुए है।

RELATED ARTICLES