केकड़ी, 12 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नगर परिषद की साधारण सभा 15 फरवरी 2024 गुरुवार को अपरान्ह 3 बजे पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू की अध्यक्षता में होगी। आयुक्त बसंत कुमार सैनी ने बताया कि बैठक में बजट अनुमान वर्ष 2024—25 एवं संशोधित आय—व्यय अनुमान वर्ष 2023—24 का अनुमोदन करने के बारे में विचार विमर्श कर निर्णय किए जाएंगे।
नगर परिषद की साधारण सभा 15 फरवरी को, बजट अनुमान समेत अन्य मुद्दों पर होगी चर्चा
