केकड़ी, 25 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): संस्कृत शिक्षा विभाग राजस्थान की ओर से राज्य स्तरीय छात्रा वर्ग क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय गोगामेडी हनुमानगढ़ में 20 से 25 नवम्बर तक किया गया। आयोजन में राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय मेवदाकलां की छात्राओं ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए एक खेल में गोल्ड मेडल, दो खेलों में सिल्वर मेडल एवं एक खेल में ब्रोंज मेडल हासिल किया है।
यह रहे परिणाम दल प्रभारी राकेश पाराशर ने बताया कि विद्यालय की छात्राओं ने जूनियर वर्ग बैडमिंटन में गोल्ड मेडल, कबड्डी व 4×100 रिले दौड़ में सिल्वर मेडल एवं 100 मी० दौड़ में ब्रोंज मेडल हासिल कर केकड़ी क्षेत्र का नाम रोशन किया है। टीम द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर विद्यालय स्टाफ दशरथ कुमार पारीक, विश्वप्रताप आर्य, दल प्रभारी राकेश कुमार पाराशर व सत्यनारायण गुर्जर एवं कोच शैतान गुर्जर ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।