केकड़ी, 01 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी के सावर थाना क्षेत्र के घटियाली गांव में सोमवार शाम को पानी पीने के बहाने आए बाइक सवार दो बदमाशों ने एक महिला के गले से सोने के मांदलिए लूट लिए। हालांकि ग्रामीणों की तत्परता और बहादुरी से बदमाशों को घटनास्थल से करीब 15 किलोमीटर दूर टोंक जिले के मालेड़ा गांव के पास घेर लिया गया। ग्रामीणों ने एक आरोपी को पकड़ लिया, जबकि पुलिस ने एक बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया है।

ग्रामीणों ने दिखाया साहस: घटना सोमवार शाम 4 बजे की है। घटियाली निवासी जस्सू पत्नी सांवरलाल गुर्जर अपनी बेटी के साथ गणेशपुरा रास्ते पर स्थित खेत पर बने अपने घर के बाहर चाय पी रही थी। इसी दौरान बाइक पर सवार दो अज्ञात व्यक्ति उनके पास आए और पानी पिलाने के लिए कहा। पानी पीने के बाद दोनों बदमाशों ने जस्सू से मारपीट शुरू कर दी और उनके गले में पहने सोने के मांदलिए छीनकर फरार हो गए। महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और बिना देर किए ग्रामीणों ने अपनी बाइकों से बदमाशों का पीछा करना शुरू कर दिया।

बदमाशों को घेर कर पकड़ा: ग्रामीणों ने टोंक जिले के मालेड़ा गांव के पास बदमाशों को घेर कर पकड़ लिया। सूचना मिलने पर टोंक जिले की नासिरदा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बाद में सावर थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने इस मामले में टोंक जिले के दूनी स्थित इंदिरा कॉलोनी निवासी रिजवान खान पुत्र असीम खान को हिरासत में लिया है। साथ ही एक बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया गया है। सावर थाना प्रभारी बनवारी लाल मीणा ने बताया कि पुलिस पकड़े गए आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है।
