Thursday, July 31, 2025
Homeक्राइम न्यूजरोडवेज बस स्टैंड पर बुजुर्ग महिला के गले से उड़ाई सोने की...

रोडवेज बस स्टैंड पर बुजुर्ग महिला के गले से उड़ाई सोने की चेन, भीड़ का फायदा उठाकर उचक्के हुए फरार

केकड़ी, 10 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां रोडवेज बस स्टैंड पर सोमवार को दिनदहाड़े एक बुजुर्ग महिला उचक्कों का शिकार बन गई। रामगढ़ (मसूदा) निवासी 65 वर्षीय मैना देवी जैन से अज्ञात बदमाशों ने बस में बैठते समय करीब तीन तोला वजनी सोने की चेन उड़ा ली। यह घटना उस वक्त हुई जब महिला केकड़ी से बांदनवाड़ा जाने के लिए बस में चढ़ रही थी। उचक्कों ने भीड़ का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया।

महिला की फूटी रुलाई: घटना के बाद पीड़ित बुजुर्ग महिला मैना देवी जैन फूट-फूटकर रोने लगी। उनके साथ मौजूद पारिवारिक सदस्यों ने उन्हें सांत्वना दी। सूचना मिलते ही सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने रोडवेज बस स्टैण्ड सहित आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है ताकि उचक्के की पहचान कर उसे पकड़ा जा सके। पुलिस फिलहाल मामले की गहनता से जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES