पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को नमन कर मनाया सुशासन दिवस, रैली—संगोष्ठी समेत विविध कार्यक्रमों का किया आयोजन

केकड़ी: सुशासन रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते विधायक शत्रुघ्न गौतम।

केकड़ी, 25 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 25 दिसम्बर 2024 को राज्य में सुशासन दिवस मनाया गया। आयोजन के तहत सुशासन रैली, संगोष्ठी, कविता पाठ के साथ-साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। सुबह शिक्षा विभाग द्वारा रैली का आयोजन किया गया। स्काउट गाइड और विद्यार्थियों की रैली को मुख्य अतिथि विधायक शत्रुघ्न गौतम एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर चंद्रशेखर भंडारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली शहर के मुख्य मार्गां से होते हुए नगर परिषद पहुंची। यहां आयोजित कार्यक्रम में भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।

व्यक्तित्व का किया गुणगान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक शत्रुघ्न गौतम ने अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। अतिरिक्त जिला कलक्टर चन्द्रशेखर भण्डारी ने बताया कि सुशासन सप्ताह के तहत 19 से 24 दिसंबर तक जिले में शिविरों का आयोजन कर आमजन की परिवेदनाएं सुनी गई तथा उनका उनका त्वरित निस्तारण किया गया। इसी क्रम में 26 दिसंबर को समस्त ब्लॉकों में विशेष अटल जन सेवा शिविर आयोजित होंगे। इनमें प्राप्त आवेदनों एवं परिवादों का निस्तारण करते हुए राज्य एवं केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं से वंचित पात्र से आवेदन करवाए जाएंगे। साथ ही 31 दिसंबर तक जिले में स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा।

दिलाई सुशासन दिवस की शपथ कार्यक्रम में अतिथियों ने सुशासन दिवस की शपथ दिलवाई। इस मौके पर विकास अधिकारी दिशि शर्मा, तहसीलदार भोपाल सिंह मीणा, भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष अनिल राठी, महेश शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी इंद्रजीत सिंह, नगर परिषद आयुक्त विक्रम जोरवाल, सहायक नगर नियोजक संजय सारस्वत, लेखाधिकारी राजकुमार गुप्ता सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी और स्काउट गाइड मौजूद रहे। गई। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

केकड़ी: पंचायत समिति में सुशासन दिवस मनाते प्रधान होनहार सिंह राठौड़ एवं अन्य।

पदचिन्हों पर चलने का किया संकल्प पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर पंचायत समिति परिसर में बुधवार को सुशासन दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रधान होनहार सिंह राठौड़ ने वाजपेयी के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली ​दी। उन्होंने वाजपेयी के कार्यों का बखान करते हुए उनसे प्रेरणा लेने की बात कही तथा पदचिन्हों पर चलने का संकल्प व्यक्त किया। इस मौके पर विकास अधिकारी दिशी शर्मा, अतिरिक्त विकास अधिकारी महेन्द्र सिंह राठौड़ व रमेश चन्द्र गुर्जर, स्वच्छता प्रभारी राजकुमार कीर सहित कई कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।